scorecardresearch
 

NTA NEET Exam 2020: एनटीए ने बदले नीट एग्जाम सेंटर, कैंडीडेट्स को दी ये सलाह

NEET 2020: एनटीए ने अपने नये नोटिफिकेशन में कहा है कि उम्मीदवारों के केंद्र शहरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, केवल परीक्षा केंद्र बदले गए हैं. ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना नया एडमिट कार्ड NEET वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उपलब्ध कराएं.

Advertisement
X
NTA NEET Exam 2020
NTA NEET Exam 2020

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2020) 13 सितंबर को आयोजित होगी. इस बीच COVID-19 प्रतिबंधों और प्रोटोकॉल के चलते राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कुछ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं. वे उम्मीदवार जिनके परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है, उन्हें एसएमएस, ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया गया है. 

Advertisement

एनटीए ने अपने नये नोटिफिकेशन में कहा है कि उम्मीदवारों के केंद्र शहरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, केवल परीक्षा केंद्र बदले गए हैं. ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना नया एडमिट कार्ड NEET वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उपलब्ध कराएं. 

एनटीए की ओर से उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अब आवंटित किए गए नए परीक्षा केंद्र को एक बार जाकर विज‍िट कर लें. इससे परीक्षा के दिन उन्हें नए आवंटित केंद्र तक पहुंचने में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

बता दें कि हेल्थ मिन‍िस्ट्री ने इससे पहले गुरुवार को परीक्षा आयोजित करने के लिए संशोधित सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार, परीक्षाओं को अब कंटेनमेंट जोन में आयोजित करने की अनुमति नहीं है. अब केवल उन्हीं परीक्षा केंद्रों को जो नियंत्रण क्षेत्र से बाहर हैं, वहीं पर परीक्षा हो सकेगी. कंटेनमेंट जोन से स्टाफ / परीक्षार्थियों को अनुमति नहीं दी जाएगी. 

Advertisement

यहां पढ़ें NTA NEET Notification

हेल्थ मिन‍िस्ट्री की गाइडलाइन के अनुसार ऐसे परीक्षार्थियों को अन्य माध्यमों से परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा या विश्वविद्यालय / शैक्षणिक संस्थान / एजेंसी इस संबंध में उपयुक्त उपायों पर विचार कर सकते हैं. 

NEET: पेन-पेपर बेस्ड परीक्षा, ऐसे यूज करना होगा सैनिटाइजर 

SOP के अनुसार पेन और पेपर आधारित परीक्षणों के लिए, प्रश्न-पत्र / उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण से पहले इनविजिलेटर अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे. इसके अलावा परीक्षार्थी भी आंसर शीट या क्वेश्चन पेपर प्राप्त करने से पहले अपने हाथों को साफ करेंगे और उन्हें वापस पर्यवेक्षकों को सौंपने से पहले भी सैनिटाइज करेंगे. 

72 घंटे बाद खुलेंगी आंसर शीट 

हर स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रह और पैकिंग में हैंड सैनिटाइज करना जरूरी किया गया है. उत्तर पुस्तिकाओं को जमा कराने के 72 घंटे के बाद ही खोलने की अनुमत‍ि होगी. 

कॉपी बांटने-गिनने में न यूज करें थूक

शीटों की गिनती या उन्हें बांटने के लिए किसी भी तरह थूक / लार के उपयोग की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा व्यक्तिगत सामान / स्टेशनरी साझा करने की अनुमति नहीं होगी. ऑनलाइन / कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए, परीक्षा से पहले और बाद में अल्कोहल वाइप्स का उपयोग करके सिस्टम को कीटाणुरहित किया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि NEET Exam को लेकर देशभर से छात्रों ने सरकार से मांग की थी परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला. सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गई याचिका के बाद कोर्ट ने सरकार के फैसले को हरी झंडी दी थी.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि परीक्षा तय समय पर होगी. तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. सरकार जानती है कि परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया जा रहा है. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. क्योंकि हमारे लिए हर छात्र की सेहत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढें

 

  •  

Advertisement
Advertisement