NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नतीजे जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर ये रिजल्ट देख सकते हैं. CUET UG 2024 Result देखने के लिए छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
बता दें कि, डीयू, जेएनयू और बीएचयू जैसे लगभग 250 विश्वविद्यालय इन परिणामों के आधार पर यह निर्णय लेंगे कि किन विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाए. सीयूईटी के परिणामों का छात्रों को बेसब्री से इंतजार था, जो कि रविवार को खत्म हुआ है.
इसके पहले 25 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2024 के लिए OMR और CBT दोनों मोड के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी थी. इसके बाद एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) रिजल्ट 2024 की घोषणा रविवार को कर दी है. अब प्रतिभागी अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं.
सीयूईटी परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर-की 7 जुलाई को जारी की गई थी. कुछ छात्रों के लिए वास्तविक कारणों से 19 जुलाई को पुनः परीक्षा आयोजित की गई थी. सीयूईटी परीक्षा और पुनः परीक्षा दोनों के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. इस वर्ष लगभग 13.48 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर जाए.
स्टेप 2: होमपेज पर, CUET UG परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें.
स्टेप 4: परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
स्टेप 5: डाउनलोड कर लें.