NTA JEE Main 2022 Notification: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, JEE Main 2022 नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA आज 01 मार्च, 2022 को परीक्षा के लिए प्रोविजनल नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन भी इसी सप्ताह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर शुरू हो सकते हैं.
जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वह ध्यान रखें कि अभी एग्जाम डेट के संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है. संभव है कि परीक्षा अप्रैल और जून में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है.
इच्छुक छात्र किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें. बता दें कि इस वर्ष JEE Main परीक्षा केवल दो बार आयोजित की जाएगी. पिछले वर्ष कोरोना के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के कारण परीक्षा 4 बार आयोजित की गई थी. परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
एग्जाम डेट, रजिस्ट्रेशन और रिजल्ट संबंधी सभी डेट्स की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी जाएगी. छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी शेड्यूल पर ही भरोसा करें. किसी भी अन्य स्रोत से मिली जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट से जरूर चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें