scorecardresearch
 

JEE Main 2022 Application: जेईई मेन एप्लिकेशन विंडो आज होगी बंद, अभी करें अप्‍लाई

JEE Main 2022 Application: एप्लिकेशन विंडो आज 08 अप्रैल, 2022 को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार अपने JEE Main Session 1 के आवेदनों में सुधार कर फाइनल सब्मिट कर सकते हैं. एप्लिकेशन करेक्‍शन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और लॉगिन करें.

Advertisement
X
JEE Main 2022 Application:
JEE Main 2022 Application:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करेक्‍शन विंडो आज 08 अप्रैल को बंद होगी
  • एग्‍जाम की डेट्स भी स्‍थगित कर दी गई हैं

JEE Main 2022 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JEE Main 2022 एप्लिकेशन विंडो आज 08 अप्रैल, 2022 को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार अपने JEE Main Session 1 के आवेदनों में सुधार कर फाइनल सब्मिट कर सकते हैं. एप्लिकेशन करेक्‍शन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और लॉगिन करें.

Advertisement

बता दें कि JEE Main 2022 Application Correction का मौका पहले सत्र की परीक्षा के लिए है. परीक्षा के जून सेशन के लिए एप्लिकेशन करेक्‍शन की सुविधा आज रात 9 बजे तक होगी. इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी. बता दें कि फॉर्म में दर्ज सभी जानकारियों में सुधार नहीं किया जा सकेगा. केवल उन्‍हीं जानकारी में सुधार किया जा सकेगा जिसमें सुधार की अनुमति है.

JEE Main 2022: ऐसे कर पाएंगे एप्लिकेशन करेक्‍शन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर जेईई मेन सत्र 1 करेक्‍शन लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट कर दें. 
स्‍टेप 4: जरूरी सुधार करें और फॉर्म जमा कर दें.
स्‍टेप 5: अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर लें.

उम्मीदवारों को दोबारा सूचित कर दें कि NTA द्वारा JEE Main 2022 को स्थगित कर दिया गया है. अप्रैल सत्र अब जून में होगा और मई सत्र अब जुलाई, 2022 में आयोजित किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को संशोधित तिथियों की जानकारी पहले ही चेक कर लेनी चाहिए. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देखें.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement