NTA NEET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन फेसिलिटी को फिर से खोल दिया है. बता दें कि नीट प्रवेश परीक्षा देश भर में13 सितंबर को आयोजित की गई थी. लेकिन COVID-19 महामारी के कारण ऑनलाइन आवेदन में आई कठिनाईयों को देखते हुए एनटीए ने एक बार फिर से इसमें सुधार करने का मौका दिया है.
सुधार करने के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो 30 सितंबर तक उपलब्ध होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से सुधार कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरण में इन बिंदुओं में सुधार किए जा सकते हैं -
माता का नाम
पिता का नाम
लिंग, श्रेणी,
विकलांग व्यक्ति,
पात्रता और राष्ट्रीयता का राज्य कोड
आधिकारिक अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में विवरणों में सुधार शाम 5 बजे तक और शुल्क जमा करने (यदि नहीं जमा है तो) 11.50 बजे तक स्वीकार किया जाएगा.
NEET 2020: आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर NEET लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई विंडो खुल जाएगी, इसमें जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4: नई विंडो पर दी गई 'लॉग-इन लिंक' में जाकर आवेदक क्लिक करें.
स्टेप 5: उपयोगकर्ता-आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें और जरूरी चेंज करें.
एनटीए ने अपने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है. इसके बाद आवेदन पत्र में कोई बदलाव फैक्स, ईमेल या लेटर के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें क्योंकि यह उम्मीदवारों को प्रदान किए गए सुधार का अंतिम मौका है.
उम्मीदवार यह भी जान लें कि अगर उन्होंने सुधार के लिए पहले कोई ईमेल भेजे हैं तो इसे सुधार का विकल्प नहीं माना जाएगा. इसलिए, उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे अपने आवेदन पत्र को बहुत सावधानी से सत्यापित करें और यह उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे सुधार का अंतिम मौका है. बता दें कि नीट की आंसर की जल्द ही जारी होगी. इसके बाद अक्टूबर के प्रथम सप्ताह रिजल्ट जारी होने की भी उम्मीद है.