NTA NEET 2021 Notification: ऑल इंडिया मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाले हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक NEET 2021 की डेट्स की घोषणा नहीं की है मगर एग्जाम का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी होना है. NEET के एप्लिकेशन फॉर्म और नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उपलब्ध होंगे. परीक्षा एक ही बार आयोजित की जाएगी और ऑफलाइन माध्यम में आयोजित होगी.
पैटर्न और मार्किंग स्कीम
NEET परीक्षा कुल 720 नंबरों के लिए पेन एंड पेपर मोड में आधारित की जाती है. फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन के 180 मार्क्स होते हैं और बायोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी) सेक्शन के 360 मार्क्स होते हैं. परीक्षा के लिए 180 मिनट का समय अलॉट रहता है. परीक्षा 11 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, गुजराती, बंगाली, मराठी, ओडिया, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय अपनी लैंग्वेज का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है.
NEET प्रश्न पत्र में प्रत्येक सवाल के चार नंबर होते हैं. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू रहती है और प्रत्येक गलत आंसर के लिए एक नंबर काटा जाता है. पिछले साल, ओडिशा के शोएब आफताब और उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह ने NEET में 720/720 स्कोर हासिल किए थे. हालांकि, टाई-ब्रेकिंग नियम के अनुसार शोएब को AIR 1 दी गई थी.