scorecardresearch
 

NTA NEET, JEE Main 2021 Date: एंट्रेंस एग्‍जाम्स के लिए और बढ़ सकता है इंतजार, ये है वजह

NTA NEET, JEE Main 2021 Date: सरकार ने यह माना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्‍चों के लिए खतरनाक हो सकती है इसलिए एग्‍जाम्स कराने से महामारी का खतरा बढ़ सकता है. शिक्षा विभाग ने छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता दी है जिसका मतलब है कि एंट्रेस एग्‍जाम भी अभी स्‍थगित रहेंगे.

Advertisement
X
NTA NEET, JEE Main 2021:
NTA NEET, JEE Main 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JEE Main के दो सेशंस स्‍थगित किए गए हैं
  • NEET परीक्षा 01 अगस्‍त को आयोजित होनी है

NTA NEET, JEE Main 2021 Date: केंद्र सरकार द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के फैसले के बाद से ही छात्रों में एंट्रेस एग्‍जाम्स की डेट को लेकर भी संशय बना हुआ है. पिछले सप्‍ताह गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में बोर्ड परीक्षाओं समेत अन्‍य एंट्रेस एग्‍जाम जैसे NTA NEET, JEE Main 2021 पर भी विचार किया गया था. सरकार की तरफ से अभी केवल बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय लिया गया है मगर NTA के एग्‍जाम्स की डेट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

बता दें कि बोर्ड एग्‍जाम रद्द करने के पीछे सरकार ने कोरोना महामारी को वजह बताया है. सरकार ने यह माना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्‍चों के लिए खतरनाक हो सकती है इसलिए एग्‍जाम्स कराने से महामारी का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में यह संभव नहीं है कि NTA की परीक्षाएं एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित कराई जाएं. शिक्षा विभाग ने छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता दी है जिसका मतलब है कि एंट्रेस एग्‍जाम भी अभी स्‍थगित रहेंगे.

प्रधानमंत्री की बैठक से पहले शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 01 जून को परीक्षाओं के संदर्भ में कोई फैसला लेने वाले थे मगर अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्‍हें AIIMS में भर्ती कराया गया. NTA JEE Main 2021 परीक्षा के बाकी बचे सेशंस पर शिक्षामंत्री ही कोई फैसला ले सकते हैं. संभव है कि पूरी तरह स्‍वस्‍थ होने के बाद वह स्‍थगित परीक्षाओं पर विचार करें.

Advertisement

NTA JEE Main 2021 के फरवरी और मार्च सेशंस हो चुके हैं तथा अप्रैल और मई के सेशन महामारी के चलते स्‍थगित हैं. NTA NEET 2021 परीक्षा इस वर्ष 01 अगस्‍त को आयोजित की जानी है जिसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म अभी तक जारी नहीं हुए हैं. जब तक एप्लिकेशन फॉर्म जारी नहीं होते, छात्र एग्‍जाम को लेकर संशय में ही रहेंगे. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि छात्रों का इंतजार अभी और बढ़ने वाला है. किसी भी आधिकारिक अपडेट के लिए AajTak एजुकेशन पर बने रहें.

 

Advertisement
Advertisement