NTA NEET UG 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG परीक्षा के लिए नई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है. छात्र neet.nta.nic.in पर जाकर नई वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियां चेक कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, इस नई वेबसाइट पर NEET UG परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे.
नई वेबसाइट पर इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर भी जारी होंगे. वे सभी छात्र जो इस वर्ष NEET UG 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सभी जरूरी जानकारियां नई आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेंगी. NTA ने इस वर्ष की NEET परीक्षा की एग्जाम डेट जारी की दी है मगर एप्लिकेशन फॉर्म के बारे में कोई अपडेट अभी तक नहीं आया है. संभव है कि एप्लिकेशन फॉर्म जल्द नई आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होंगे.
NEET UG 2021 परीक्षा इस वर्ष 01 अगस्त को आयोजित की जानी है. सोशल मीडिया पर छात्र परीक्षा को स्थगित करने की भी मांग उठा रहे थे. नई वेबसाइट अभी केवल लॉन्च की गई है और इसपर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. जल्द ही आगामी परीक्षा को लेकर सभी जरूरी जानकारियां इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी. NEET UG 2021 Application Form भी वेबसाइट पर जल्द लाइव होगा.
(गुना से विकास दीक्षित के इनपुट के साथ)
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें