School- College Closed: ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 1 फरवरी तक बंद करने की घोषणा की है. राज्य सरकार का फैसला 10 जनवरी से प्रभावी होगा. इस दौरान कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और कॉलेज 1 फरवरी तक बंद रहेंगे. राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
सभी फिजिकल क्लासेज़ को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. इसके साथ आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगी. हालांकि, स्कूलों में छात्रों के लिए समेटिव एग्जाम सहित सभी परीक्षाएं जारी रहेंगी. सरकार ने बिगड़ते हालात को देखते हुए नए दिशा-निर्देशों और पाबंदियों के लिए नोटिस जारी की है. प्रतिबंधों के पहले चरण में, स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.
स्कूल-कॉलेजों से संबंधित हॉस्टल भी इस दौरान बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को जारी रहने की छूट मिलेगी. स्कूल अपनी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रख सकेंगे. स्कूलों को बंद करने के अलावा, सभी सोशल गैदरिंग भी प्रतिबंधित कर दी गई हैं. दुकानें और मॉल रात 9 बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.