बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कटक की ओर से सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हाई स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) की परीक्षा 3 मई से ओडिशा के स्कूलों में शुरू होगी. यह परीक्षा 15 मई तक जारी रहेगी. बोर्ड के अनुसार कि मध्यमा संस्कृत की परीक्षाएं तीन से 12 मई के बीच होंगी. छह लाख से अधिक उम्मीदवारों के परीक्षाओं में बैठने की संभावना है.
फर्स्ट लैंग्वेज (MIL-Odia) की परीक्षा 3 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि सेकेंड फर्स्ट लैंग्वेज (अंग्रेजी) की परीक्षा 5 मई को आयोजित होगी. वहीं थर्ड लैंग्वेज (हिंदी) की परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि संस्कृत वाले थर्ड लैंग्वेज की परीक्षा 8 मई को आयोजित होगी.
ओडिशा बोर्ड 10 मई को गणित की परीक्षा, 12 मई को विज्ञान और 15 मई को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा सुबह की पाली में 8 से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, गणित के पेपर के लिए उम्मीदवारों को 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि भाग- 1 (ऑब्जेक्टिव) और भाग- 2 (सब्जेक्टिव) दोनों के लिए प्रश्न पत्र सुबह 7.45 बजे छात्रों को वितरित किया जाएगा.
बता दें कि ओडिशा में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल एक माह पहले जनवरी में ही खोले दिए गए थे. स्कूल एवं शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया था कि आठ फरवरी से 30 अप्रैल तक कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक सप्ताह में छह दिन क्लासेज लगेंगी. कल से नौवीं और 11वीं के स्कूल भी खुल गए हैं.