School Closed: जम्मू-कश्मीर में शनिवार 17 अप्रैल को COVID-19 संक्रमण को देखते हुए, स्कूल शिक्षा बोर्ड BOSE द्वारा आयोजित की जा रही 11वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया. लेफ्टिनेंट गवर्नर ऑफिस, मनोज सिन्हा के ट्विटर अकाउंट से यह घोषणा की गई कि राज्य में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं. इसके साथ ही सरकार ने सोशल गैदरिंग जैसे शादी, समारोह आदि में 200 लोगों की सीलिंग को घटाकर 100 कर दिया है. अब किसी भी सोशल गैदरिंग में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
In view of #COVID19, class 11th exams have been postponed.
There will also be ceiling on gatherings and functions restricting to 100 persons from earlier 200.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) April 17, 2021
इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने शुक्रवार, 16 अप्रैल, 2021 को लेह रीजन के लिए कक्षा 11वीं का रिजल्ट घोषित किया है. वे सभी छात्र, जो लेह रीजन से कक्षा 11 वीं की परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अब अपना रिजल्ट जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष के कक्षा 10वीं के एग्जाम रद्द कर दिए हैं और 12वीं के एग्जाम स्थगित कर दिए हैं. 10वीं के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के माध्यम से पास किया जाएगा. इसकी जानकारी भी लेफ्टिनेंट गवर्नर ऑफिस, मनोज सिन्हा ने 15 अप्रैल को जारी की थी.