दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद छात्रों के बीच फैला आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. राउ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत पर सभी प्रशासन से गुस्साए हुए हैं. इस बीच बीजेपी की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा ओल्ड राजेंद्र नगर में प्रोटेस्ट कर रहे बच्चों के बीच पहुंची और उनसे बातचीत की लेकिन वहां मौजूद छात्रों को जया प्रदा की हमदर्दी पसंद नहीं आई. जब जयप्रदा ने छात्रों से बातचीत की तो जवाब में उनको मिला कि यहां आकर वह राजनीति न करें.
जया प्रदा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
जया प्रदा ने ओल्ड राजेंद्र नगर पहुंचकर छात्रों ने कहा कि 'मैं आप सभी का सम्मान करती हूं. मैं आपका दर्द समझता हूं, चार दिन से आप यहां बैठे हैं. मैं एक मां हूं और मेरा भी एक बेटा है. मैं हैदराबाद से सिर्फ़ आपके लिए आई हूं. आप सभी मेरे बच्चे जैसे हैं, मैंने समझने की कोशिश की कि आप लोग क्या कह रहे हैं. कहते हैं कि AAP ने दिल्ली के लोगों को निराश किया है, क्या आप लोग सिर्फ़ पैसा कमाना चाहते हैं. हम आपकी आवाज़ बनेंगे'. जया प्रदा की यह बातें सुनकर छात्रों के बीच आक्रोश पैदा हो गया और वह अभिनेत्री को ही उल्टी सीधा कहने लगे.
छात्रों ने कहा- वापस जाओ
जया प्रदा की बात सुन प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि 'आपकी पार्टी केंद्र में है जो एमसीडी कमिश्नर, एलजी की नियुक्तियां करती है, आप भी उतने ही जिम्मेदार हैं. छात्रों ने आगे कहा कि आपके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, पहले हमारे साथ एक घंटा बैठिए फिर बोलिए लेकिन मुद्दे का राजनीतिकरण मत कीजिए'. जया प्रदा के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने 'Go Back' के नारे भी लगाए.
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में शनिवार को पानी भरने से एक छात्र और तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इसके बाद से छात्रों के बीच आक्रोश काफी बढ़ गया है. मुखर्जी नगर में छात्र जिम्मेदार को सजा दिलाने के लिए प्रोटेस्ट भी कर रहे हैं. छात्रं ने प्रशासन पर कई सवाल उठाए हैं, उनकी मांग है कि इसको लेकर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.