scorecardresearch
 

12वीं या बीएससी फर्स्ट ईयर में ही पा सकते हैं साइंंस की ये रिसर्च फेलोश‍िप, जानें हर ड‍िटेल

एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर छात्रों की स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को फाइनल राउंड इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. फेलोशिप में जगह बनाने के लिए, एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के बाद ही फैसला होता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (getty)
प्रतीकात्मक फोटो (getty)

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) बेसिक साइंसेज में सरकार द्वारा वित्त पोषित एक राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम है. इसमें विज्ञान की दिशा में महत्वपूर्ण रीसर्च में जुटे किशोरों को प्रोत्साहित किया जाता है. अगर आप भी इसकी अर्हता रखते हैं और ये फेलोश‍िप पाने के इच्छुक हैं तो इस फेलोश‍िप की योग्यता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूर कर दें. 

Advertisement

इसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्र‍िया आज से शुरू हुई है. बता दें कि इस फेलोशिप का उद्देश्य विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रमों और अनुसंधान में करियर चुनने के लिए प्रेरित करना है. इसमें ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट- kvpy.iisc.ac.in पर जाकर किया जा सकता है. 

इस विज्ञान कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान योग्यता वाले छात्रों की पहचान करना, उन्हें विज्ञान अनुसंधान में करियर बनाने में मदद करना और यह सुनिश्चित करना है कि देश के अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक दिमाग कैसे चिह्न‍ित हो और उसे आगे आने में मदद मिले. इसके लिए आपको किसी भी स्नातक कार्यक्रम (बीएससी/बीएस/बी.स्टेट./बी.मैथ./इंट. एमएससी/एमएस इन मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) में पढ़ने वाले कक्षा 12 और यूजी प्रथम वर्ष के छात्र बेसिक साइंस इस फेलोशिप के लिए पात्र हैं.

Advertisement

इन स्टेप्स को फॉलो करके करें ऑनलाइन आवेदन 

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- kvpy.iisc.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. 
स्टेप 2: यहां मांगा गया व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें. 
स्टेप 3: अब परीक्षा केंद्र चुनें और फोटो, हस्ताक्षर और अन्य प्रमाण पत्र तय फार्मेट के अनुसार अपलोड करें. 
स्टेप 4: अब सबसे आख‍िर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

ध्यान रहे कि आपको आवेदन शुल्क का भुगतान केवल केवीपीवाई आवेदन पोर्टल पर ही करना होगा. इसे आप क्रेडिट कार्ड, एटीएम-डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग का उपयोग करके कर सकते हैं. इस फेलोश‍िप से संबंध‍ित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट- kvpy.iisc.ac.in पर जाकर आप पूरी डिटेल पता कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement