Kamdhenu Online Exam 2021: गौ विज्ञान पर पहली बार इस साल देशभर में ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (RKA) की ओर से कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा. गाय कल्याण के लिए काम करने वाला राष्ट्रीय कामधेनु आयोग एक सरकारी संस्थान है. आयोग की ओर से कराई जा रही इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. देसी नस्ल की गायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना इस परीक्षा का उद्देश्य है.
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन वल्लभभाई कठीरिया के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन हर साल कराया जाएगा. राजकोट में कठीरिया ने परीक्षा की तिथि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “गाय विज्ञान से परिपूर्ण है जिसे सामने लाने की जरूरत है. ये देश की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाती है. गौ विज्ञान के विषय पर पहली बार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी और इसमें चार कैटेगरी होंगी.”
पहली प्राथमिक कैटेगरी कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए होगी. दूसरी माध्यमिक कैटेगरी कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए होगी. तीसरी कॉलेज कैटेगरी में 12वीं से ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे और चौथी कैटेगरी आम जनता के लिए होगी.
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, कोंकणी, तुलु, मलयालम, तमिल, तेलुगू, ओड़िया, बंगाली और असमी भाषाओं में आयोजित की जाएगी. कठीरिया के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन पारदर्शी और निष्पक्ष होगा और ऑनलाइन परीक्षा के दौरान सवालों को इस तरह पूछा जाएगा कि किसी गड़बड़ की गुंजाइश ही नहीं होगी. परीक्षा का नतीजा तत्काल राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे.
परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी और पठन सामग्री के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट kamdhenu.gov.in और kamdhenu.blog पर संपर्क किया जा सकता है. कठीरिया ने कहा कि इससे गाय को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और भारत के लोगों को गाय के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी. ऐसे में गायों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. कठीरिया के मुताबिक़ इस परीक्षा का उद्देश्य देश और दुनिया में गौ दूध से लेकर गौ मूत्र, जैविक फसल और फर्टिलाजर जैसी चीजों का महत्व समझाना है.
कठीरिया ने कहा कि ब्रिटेन और अन्य देशों से भी लोग इस परीक्षा के बारे में पूछताछ कर रहे हैं जिससे कि वे उसमें हिस्सा ले सकें.