scorecardresearch
 

Mohalla School Project: पश्चिम बंगाल में आज से शुरू हुआ मोहल्‍ला स्‍कूल प्रोजेक्‍ट, पार्क-मैदानों में लगीं क्‍लासेज़

School Reopen: पाराय शिक्षालय योजना के तहत किताबों और ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल बेहद कम किया जा रहा है. बच्चों को एक्टिविटी के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. बंगाल में आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी से मोहल्ला स्कूल प्रोजेक्ट शुरू हुआ है.

Advertisement
X
Mohalla School in Bengal (Photo courtesy- Shyam Sundar Ghosh)
Mohalla School in Bengal (Photo courtesy- Shyam Sundar Ghosh)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुले मैदान में लग रहे हैं बच्‍चों के स्‍कूल
  • एक्‍ट‍िविटीज़ के माध्‍यम से हो रही पढ़ाई

School Reopen: पश्चिम बंगाल में कक्षा 7 तक के लिए आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी से पाठशाला की तर्ज पर पाराय शिक्षालय यानी मोहल्ला स्कूल परियोजना की शुरुआत हो गई है. बंगाल सरकार की इस नई स्कीम के तहत, ओपन एयर यानी खुले में बच्चों के लिए क्‍लासेज़ का आयोजन किया गया है. इसके लिए विभिन्न पार्क और मैदानों में प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए क्लास का आयोजन किया गया है. इसके लिए पारा टीचर्स को नियुक्त किया गया है.

Advertisement

यहां बच्चों को एक्टिविटी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. फिलहाल पाराय शिक्षालय योजना के तहत किताबों और ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल बेहद कम किया जा रहा है. यहां बच्चों के लिए मिड डे मील का बंदोबस्त भी सरकार की ओर से किया गया है, जहां केवल कुक्ड फूड दिया जाएगा. साउथ 24 परगना के डीएम के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा के अलावा, विद्यार्थियों को पेंटिंग जैसी कई गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

लगभग 22 महीनों बाद 7 फरवरी से कक्षा 7 तक के बच्चे शिक्षकों से मुखातिब हो रहे हैं. ऐसे में बच्चे भी बेहद खुश हैं. कक्षा 6 के एक छात्र के मुताबिक, घर पर ऑनलाइन क्लास ठीक से नहीं हो पा रही थी. ऐसे में स्‍कूल आकर उन्‍हें बहुत अच्छा लग रहा है. बता दें कि राज्‍य में कक्षा 8 से 12 तक के स्‍कूल गुरुवार 03 फरवरी से खुल चुके हैं. स्‍कूल कोरोना के खतरे के चलते एक महीने से बंद थे.

Advertisement
Advertisement