scorecardresearch
 

Pariksha Pe Charcha 2025: आज छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव परीक्षा पे चर्चा

Where to watch Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम नरेंद्र मोदी आज 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए लाखों छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाना, उनके स्ट्रेस के लेवल को कम करना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है. अगर आप इस कार्यक्रम को लाइव देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी आपके काम की हो सकती है.

Advertisement
X
Where to watch pariksha pe charcha 2025
Where to watch pariksha pe charcha 2025

How To Watch Pariksha Pe Charcha Live: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 10 फरवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए लाखों छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम से टीवी, रेडियो से लेकर सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा जा सकेगा. पीएम इस बातचीत में परीक्षा और जिंदगी से जुड़े अहम टिप्स शेयर करेंगे.

Advertisement

दिल्ली के भारत मंडपम में होगा परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन

इस बार पीपीसी 2025 का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा और इसे कई प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर होगा. इसके अलावा, छात्र अपने स्कूलों में भी इस आयोजन को लाइव देख सकेंगे. 

इस आयोजन का मकसद छात्रों को परीक्षा के तनाव को खत्म करना है. बीते कुछ सालों में इस आयोजन में भागीदारी करने वाले छात्रों की तादाद काफी बढ़ी है. पीएम के इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाना, उनके स्ट्रेस के लेवल को कम करना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है. 

36 छात्र करेंगे पीएम मोदी से बात

प्रधानमंत्री मोदी से सीधे बातचीत करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों, सीबीएसई और नवोदय विद्यालयों से 36 छात्रों का चयन किया गया है.

Advertisement

मुख्य कार्यक्रम, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे, का सीधा प्रसारण किया जाएगा:

  • दूरदर्शन
  • स्वयं एवं स्वयं प्रभा
  • पीएमओ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल
  • शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Pariksha Pe Charcha 2023 How to Watch Live 
इस कार्यक्रम के ताजा अपडेट्स जानने के लिए aajtak.in से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल के जरिए भी कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं. ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें.

ये मेहमान होंगे शामिल

पीएम मोदी के अलावा, आध्यात्मिक नेता सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेता दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी, ओलंपियन मैरी कॉम और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा पीपीसी 2025 कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रभावशाली लोगों में शामिल होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement