How To Watch Pariksha Pe Charcha Live: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार 27 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए लाखों छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम से टीवी, रेडियो से लेकर सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा जा सकेगा. पीएम इस बातचीत में परीक्षा और जिंदगी से जुड़े अहम टिप्स शेयर करेंगे. इस बार का आयोजन दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में होगा. कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर होगा. इसके अलावा, छात्र अपने स्कूलों में भी इस आयोजन को लाइव देख सकेंगे.
इस आयोजन का मकसद छात्रों को परेशान करने वाले परीक्षा के तनाव को खत्म करना है. बीते कुछ सालों में इस आयोजन में भागीदारी करने वाले छात्रों की तादाद काफी बढ़ी है. पीएम के इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाना, उनके स्ट्रेस के लेवल को कम करना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है. बता दें कि इस बार Pariksha pe Charcha के लिए 38.80 लाख रजिस्ट्रेशन करवाए गए हैं. इनमें से 16 लाख राज्यों के बोर्ड की ओर से कराए गए हैं. 2022 के आयोजन से तुलना करें तो इस बार रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की तादाद दोगुनी से भी ज्यादा है. आयोजन के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन 155 देशों से कराया गया है.
Pariksha Pe Charcha 2023 How to Watch Live
इस कार्यक्रम के ताजा अपडेट्स जानने के लिए aajtak.in से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल के जरिए भी कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं. ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें. लाइव टेलिकास्ट देखने के लिए नीचे क्लिक करें
बता दें कि पीएम से पूछे जाने के लिए 20 लाख से ज्यादा सवाल भेजे गए हैं. NCERT ने इनमें से कुछ अहम सवाल शॉर्टलिस्ट किए हैं जो परिवार के दबाव, स्ट्रेस मैनेजमेंट, स्वस्थ रहने के तौर तरीके, करियर के चुनाव आदि से जुड़े हुए हैं. इस आयोजन में कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विनर्स और देश भर के 102 छात्र और शिक्षक भी शामिल होंगे.