scorecardresearch
 

Patna: हीटवेव के चलते 8वीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

पटना में हीटवेव के चलते 19 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. DM शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिसके चलते 8वीं कक्षा तक स्कूल में पढ़ाई 19 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस अवधि में अपने कार्यालय कार्य कर सकते हैं.

Advertisement
X
बिहार में लू के प्रकोप के चलते बंद हुए स्कूल
बिहार में लू के प्रकोप के चलते बंद हुए स्कूल

पटना जिला प्रशासन ने राज्य में लू (heatwave) के चलते स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है, सोमवार को 10 स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि लू की स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक बनी रहेगी.

Advertisement

पटना के जिलाधिकारी (DM) शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिसके चलते 8वीं कक्षा तक स्कूल में पढ़ाई 19 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस अवधि में अपने कार्यालय कार्य कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं के संचालन की छूट होगी. 19 जून तक प्रभावी रहेगा.

19 जून तक बंद रहेंगे सरकारी और निजी स्कूल 

राज्य की राजधानी के कुछ निजी स्कूलों ने भीषण गर्मी के कारण गर्मी की छुट्टियों को 22 जून तक बढ़ा दिया है. औरंगाबाद में सबसे अधिक तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बक्सर में 46.6 डिग्री सेल्सियस, डेहरी और अरवल में 46.4 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, गया और बिक्रमगंज में 45.4 डिग्री सेल्सियस, वैशाली और राजगीर में 44.3 डिग्री सेल्सियस और नवादा में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

20 जून से बिहार में मानसून आने के आसार 

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने, ठंडे रहने और डिहाइड्रेशन को रोकने की सलाह दी जाती है. मौसम विभाग के अनुसार 19 जून के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 20 जून से बिहार में मानसून आ सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement