scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने किया AIIMS Bilaspur का उद्घाटन, इन सुविधाओं से है लैस

AIIMS Bilaspur में 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे. कुल 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बेड होंगे. इन 750 बेड में से 64 ICU के लिए हैं. इस अस्पताल में हर साल MBBS के लिए 100 और नर्सिंग कोर्स के लिए 60 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. जानें और किन सुविधाओं से लैस होगा अस्‍पताल...

Advertisement
X
AIIMS Bilaspur Inaugurated
AIIMS Bilaspur Inaugurated

AIIMS Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में AIIMS बिलासपुर का उद्घाटन किया. इसकी आधारशिला पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में रखी थी. अस्पताल की स्थापना केंद्रीय प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की गई है. अस्पताल में 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे. कुल 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बेड होंगे. इन 750 बेड में से 64 ICU के लिए हैं. 

Advertisement

इतनी होंगी मेडिकल और नर्सिंग सीटें
इस अस्पताल में हर साल MBBS के लिए 100 और नर्सिंग कोर्स के लिए 60 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. AIIMS, बिलासपुर के स्‍पेशलिस्‍ट राज्य के आदिवासी हिस्सों  जैसे केलांग, सलूनी और काजा में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करेंगे. यह AIIMS 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा और डायलिसिस सुविधाओं से लैस है. इसमें सभी तरह की आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनें होंगी जिसमें अल्ट्रासाउंड और सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि शामिल हैं.

पीएम मोदी ने 04 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा था, 'मुझे खुशी है कि AIIMS बिलासपुर राष्ट्र को समर्पित होगा. यह क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेगा."

जन औषधि केंद्र भी होगा स्‍थापित
AIIMS बिलासपुर में एक 'जन औषधि केंद्र' और 30 बेड से लैस एक आयुष ब्लॉक भी होगा. जन औषधि केंद्र इसलिए जरूरी है क्योंकि लोगों को वहां भारी रियायती कीमत पर दवाएं मिलती हैं. यह स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सस्ती और सुलभ बनाएगा.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement