scorecardresearch
 

IIT Global Summit को आज संबोधित करेंगे PM मोदी, इस विषय पर रखेंगे विचार

PanIIT USA एक 20 वर्ष से अधिक पुराना संगठन है. 2003 के बाद से, इस सम्मेलन का लगातार हर वर्ष आयोजन किया जा रहा है और उद्योग, शिक्षा और सरकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्‍पीकर्स को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

Advertisement
X
PM Modi (File Photo)
PM Modi (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री रात 9.30 बजे IIT 2020 ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे
  • इस वर्ष की समिट की थीम है 'The Future is Now'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज PanIIT USA द्वारा आयोजित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT-2020) ग्लोबल समिट को संबोधित करेंगे. समिट में वैश्विक अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्वास्थ्य, आवास संरक्षण और सार्वभौमिक शिक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी की गई है. इस वर्ष की समिट की थीम है 'The Future is Now'. भविष्‍य को बेहतर बनाने के प्रयासों पर प्रधानमंत्री छात्रों के सामने अपनी बात रखेंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर के माध्‍यम से इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में बताया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 04 दिसंबर को रात 9.30 बजे IIT 2020 ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे. उन्‍होंने कहा कि इस मौके पर इनोवेशन के माध्यम से वैश्विक स्थिरता के लिए एक लचीला रास्ता तैयार करने पर चर्चा की जाएगी. उन्‍होंने छात्रों से इस वर्चुअल मीट में जुड़ने की भी अपील की.

PanIIT USA एक 20 वर्ष से अधिक पुराना संगठन है. 2003 के बाद से, इस सम्मेलन का लगातार हर वर्ष आयोजन किया जा रहा है और उद्योग, शिक्षा और सरकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्‍पीकर्स को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. PMO ने अनुसार, PanIIT USA, IIT के पूर्व छात्रों की एक वॉलेंटियर टीम द्वारा चलाया जाता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement