scorecardresearch
 

PM मोदी एक अप्रैल को छात्रों के साथ करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', गुजरात के शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

कार्यक्रम में गुजरात के आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स भी जुड़ेंगे, जहां पर पीएम मोदी डिजिटल तौर पर उनसे बातचीत करेंगे. गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने यह जानकारी दी. 

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक अप्रैल को छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
  • डिजिटली गुजरात के स्टूडेंट्स भी जुड़ेंगे

Pariska Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे. पीएम मोदी इस दिन कई छात्रों के साथ जुड़ेंगे, जिसमें वे अलग-अलग राज्यों के स्टूडेंट्स, उनके अभिभावकों आदि के साथ संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में गुजरात के आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स भी जुड़ेंगे, जहां पर पीएम मोदी डिजिटल तौर पर उनसे बातचीत करेंगे. गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने यह जानकारी दी. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' में देश के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक, शिक्षक परीक्षा की वजह से होने वाले तनाव को दूर करने और जीवन को उत्सव की तरह जीने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं.

यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरैक्टिव फॉर्मेट में आयोजित किए गए थे. इसका चौथा संस्करण 7 अप्रैल 2021 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था. अब 5वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है.

26 दिसंबर 2021 को 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि वे 2022 में होने वाली परीक्षा से पहले छात्रों से बातचीत करेंगे. पीएम ने कहा था कि पीएम ने कहा, “दोस्तों, मैं हर साल परीक्षाओं पर छात्रों के साथ ऐसे विषयों पर चर्चा करता हूं.''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement