दरअसल, बिहार में बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर मैनेजमेंट की लापरवाही और गड़बड़ियों को लेकर विरोध शुरू हो गया था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पेपर देरी से बांटा गया, जो पेपर दिया गया उसकी सील पहले से खुली हुई थी.
इसके बाद कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हुए अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए. हालांकि बीपीएससी अध्यक्ष ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने देरी की वजह बताई लेकिन पूरी परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया. हालांकि बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई और इसे जनवरी 2025 के लिए निर्धारित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: जनवरी में होगा BPSC 70वीं परीक्षा का री-एग्जाम, 13 दिसंबर को बापू सेंटर में रद्द हुई थी परीक्षा