NTA NEET 2021: नेशलन टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस वर्ष 12 सितंबर को NEET 2021 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. छात्र अभी भी एग्जाम की डेट से संतुष्ट नहीं हैं और NTA, शिक्षा मंत्रालय तथा केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान से NEET 2021 को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर छात्र #PleaseRescheduleNEETUG हैशटैग के साथ एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि सितंबर में कई अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं जिसके लिए सिलेबस और पैटर्न एकदम अलग अलग है. ऐसे में उनके लिए सभी परीक्षाओं के लिए तैयारी करना संभव नहीं है. NEET 2021 एग्जाम 12 सितंबर के लिए निर्धारित है, CBSE कक्षा 12 ऑप्शनल परीक्षाओं के बीच और NEET के एक दिन बाद, सोमवार को गणित का पेपर आयोजित किया जाएगा. ऐसे में अलग अलग एग्जाम एक साथ क्लैश होंगे.
Sir we have worked hard for this exam, we have been studying for 2.5 years.Sir please postpone neet ug 2021 as it is clashing with several other exams #PleaseRescheduleNEETUG #postponeneetUG2021tilloctober #deferNEETUG #NEETUG_POSTPONE_KARO @dpradhanbjp @PMOIndia @DG_NTA
— Saumya Agrawal (@SaumyaA29991389) August 24, 2021
Yess 1 month before you announce bsc nursing through neet exam
— Khushboo Pandey (@Khushbo31013547) August 19, 2021
There are huge difference between boards and neet preparation
Shift exam till October last week #PleaseRescheduleNeetUG https://t.co/uFAU3VlYUV
ICAR AIEEA, BSc पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा, और राज्य स्तरीय परीक्षा जैसे OJEE 2021, Maharashtra CET 2021, CoMEDK UGET एग्जाम भी NEET एग्जाम की डेट के करीब ही हैं. ऐसे में छात्रों को इन एग्जाम्स की अलग अलग तैयार में समस्या होगी.
हालांकि, यह संभावना बेहद कम है कि कि शिक्षा मंत्रालय फिर से परीक्षा स्थगित करेंगे. परीक्षा पहले ही एक बार स्थगित की जा चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रजिस्ट्रेशन विंडो और एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो को बंद कर दिया है. परीक्षा से तीन दिन पहले 09 सितंबर को एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.