scorecardresearch
 

School Reopen: बिहार में 01 मार्च से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूल

बिहार में 01 मार्च से कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के लिए स्कूल खुलने के 15 दिनों के बाद दोबारा से स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद फैसला लिया जाएगा कि इन बच्चों के लिए कक्षा को जारी रखा जाए या फिर बंद किया जाए. 

Advertisement
X
Primary School will be reopen in Bihar From 01 March (फाइल फोटो)
Primary School will be reopen in Bihar From 01 March (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में 01 मार्च से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
  • कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य

Bihar School Reopen: बिहार सरकार ने आगामी 01 मार्च से कक्षा एक से कभा पांच तक के राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने का फैसला किया है. राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक की क्लासेज लगेंगी.

Advertisement

मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में CRISIS MANAGEMENT GROUP की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 01 मार्च से कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के लिए राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को कोविड-19 नियमों के पालन के साथ खोला जाएगा.

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिक से कक्षा 5 तक के लिए स्कूल खुलने के 15 दिनों के बाद दोबारा से स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद फैसला लिया जाएगा कि इन बच्चों के लिए कक्षा को जारी रखा जाए या फिर बंद किया जाए.

50 फीसदी छात्रों के साथ लगेगी क्लास
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए रोजाना कक्षा में 50 फ़ीसदी बच्चों की ही उपस्थिति होगी. इसका मतलब है कि कक्षा में जितने स्टूडेंट्स हैं उनमें से 50 फ़ीसदी 1 दिन स्कूल आएंगे तो और बाकी के 50 फ़ीसदी अगले दिन उपस्थित होंगे.

Advertisement

बता दें कि बिहार में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल 04 जनवरी से खोल दिए गए थे. इसके बाद 8 फरवरी से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए. अब प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी है.

इसके साथ ही स्कूल में सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य होगा. जिसमें मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा.

 

Advertisement
Advertisement