
DU VC Professor Yogesh Singh: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को प्रोफेसर योगेश सिंह को यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त करने की घोषणा की. इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पत्र भी जारी किया गया. जारी पत्र में कहा गया, "तदनुसार, प्रोफेसर योगेश सिंह ने, 08 अक्टूबर 2021 को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार गृहण किया है."
अपने संबोधन में प्रोफेसर सिंह ने वर्तमान और पूर्व उप-उपराज्यपाल अनिल बैजल और नजीब जंग के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इन सभी ने विश्वविद्यालय को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है.
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) के VC के पद से मुक्त होने पर गुरुवार को उन्हें फेयरवेल भी दिया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने साफ छवि के साथ कार्यभार संभाला था और अब साफ छवि के साथ ही पद से त्याग दे रहे हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालयों के चांसलर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो कुलपतियों की नियुक्ति को मंजूरी दी है.