Dehradun Lathicharge Row: उत्तराखंड में कल राजधानी देहरादून में प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में आज उत्तरकाशी में युवा विरोध दर्ज कर रहे हैं. बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़कों पर प्रशासन और भर्ती विभागों के खिलाफ नारेबाजी की. किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बचने के लिए इलाके में भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है.
गुरुवार को देहरादून में भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया था जिसके पास पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. बेरोजगार संघ ने इसके विरोध में आज उत्तराखंड बंद का ऐलान भी किया है. प्रशासन ने राजधानी के घंटाघर इलाके के आस-पास धारा 144 भी लागू कर दी है.
देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, जानें क्या है पूरा मामला
इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. छात्र बीते कुछ समय से राज्य की भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली और अन्य गड़बड़ियों के विरोध में UKPSC और UKSSC में सुधार की मांग कर रहे हैं. इसके चलते पहले भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो चुकी हैं.