पुणे में शहर भर में कोविड -19 मामलों के बढ़ने के चलते 31 मार्च, 2021 तक स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस बारे में जानकारी दी. इससे पहले पुणे में अधिकारियों ने 14 मार्च तक शहर के स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया था. लेकिन महाराष्ट्र में मौजूदा कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, स्कूलों को बंद करने का समय बढ़ा दिया गया है.
कोविड-19 के चलत स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे लेकिन यूपीएससी और एमपीएससी के लिए पुस्तकालय खुले रहेंगे. विभागीय आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि MPSC-UPSC कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.
पुणे में स्कूल बंद करके अब सभी कक्षाएं स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं. मार्च 2020 में पुणे के स्कूलों को बंद कर दिया गया था और तब से शारीरिक कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के स्कूल और कॉलेज पुणे-मुंबई जैसे शहरों में फिर से खुल गए थे लेकिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण फिर से बंद हो गए. महाराष्ट्र सरकार ने फरवरी 2021 से स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी लेकिन अब एक बार इन्हें बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी ये कहा है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी और तय टाइम टेबल के अनुसार आयोजित की जाएगी. दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
कई छात्र महामारी की स्थिति के कारण महाराष्ट्र में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने पर जोर दे रहे हैं. सरकार ने कहा है कि वे राज्य में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षा सेफ ढंग से चलेंगी.
पुणे में अधिकारियों ने मानव संपर्क को कम करने और कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शहर में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक एक रात कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. पुणे में आज शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन की भी घोषणा की गई है.