पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पंजाब के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों और अध्यापकों के एक और ग्रुप को सिंगापुर में खास एजुकेशन ट्रेनिंग के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शिक्षा विभाग की तरफ से प्रिंसिपलों और शिक्षकों का ये तीसरा बैच ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जा रहा है. जो शिक्षक ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल किए गए हैं, उन्हें एक सिलेक्शन प्रक्रिया के तहत चुना गया है. ये प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी थी.
72 स्कूलों के प्रिंसिपल- टीचर लेंगे ट्रेनिंग
तीसरे बैच में राज्य के 72 स्कूलों के प्रिंसिपलों और शिक्षकों को प्रबंधकीय गुण सिखाने के लिए सिंगापुर भेजा गया है. ये टीचर 22 तारीख को सिंगापुर के लिए रवाना हुए हैं और वहां पर 4 दिन ट्रेनिंग चलेगी. इस दल को रवाना करने के समय शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मौजूद रहे. इससे पहले पंजाब सरकार ने इसी साल फरवरी 2023 में सरकारी स्कूलों के 36 शिक्षकों और प्रिंसिपल्स को स्पेशल एजुकेशन ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था.
ਪਹਿਲੇ ਤੇ ਦੂਜੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲਜ਼ ਦੇ ਬੈਚ ਦੀ ਸਫ਼ਲ ਟਰੇਨਿੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਅੱਜ ਤੀਜੇ ਤੇ ਚੌਥੇ ਬੈਚ ਨੂੰ ਸਿੰਗਾਪੁਰ ਲਈ ਰਵਾਨਾ ਕੀਤਾ..ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਮਿਲ ਕੇ ਸ਼ੁੱਭਕਾਮਨਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 22, 2023
ਇਹ ਸਿਲਸਿਲਾ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅੱਗੇ ਵੀ ਜਾਰੀ ਰਹੇਗਾ…ਸਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਪੂਰੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਨੂੰ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਨੰਬਰ.1 ਸਕੂਲ… pic.twitter.com/eCW6pq5rIo
फ्री UPSC कोचिंग देगी पंजाब सरकार
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस मौके पर कहा कि पंजाब में शिक्षा के सुधार के लिए लगातार अध्यापकों और प्रिंसिपलों को विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है और इस तीसरे बैच में 72 अध्यापक पर प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए भेजे गए हैं और ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा. पंजाब सरकार चाहती है कि पंजाब में शिक्षा का स्तर सुधरे और इसी के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम भगवंत मान ने इस मौके पर कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब के बच्चों को मुफ्त यूपीएससी कोचिंग की तैयारी करवाने के लिए भी बैच शुरू कर दिए जाएंगे और हम चाहते हैं कि तकनीकी शिक्षा से लेकर यूपीएससी तक पंजाब के बच्चे मजबूती के साथ शैक्षिक तौर पर मुकाबला कर सके और इसी के लिए ही पंजाब सरकार ये तमाम बंदोबस्त कर रही है.
गुरबाणी विवाद पर सीएम भगवंत मान
पंजाब में जारी गुरबाणी विवाद पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार चाहती है कि गुरबाणी का प्रसारण देश और दुनिया के तमाम चैनलों और दर्शकों के लिए मुफ्त किया जाए और इसके लिए पंजाब सरकार तमाम बंदोबस्त करने को तैयार है. लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लगातार बादल परिवार के स्वामित्व वाले एक प्राइवेट नेटवर्क को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार के इस प्रयास में साथ नहीं आ रही.
भगवंत मान ने कहा कि हमने जो गुरबाणी के फ्री टेलीकास्ट के लिए गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन किया है उससे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मजबूती होगी और अभी भी गुरबाणी के टेलीकास्ट के अधिकार उनके पास ही होंगे लेकिन फीड सभी चैनलों को मुफ्त में मुहैया करवानी होगी और कोई भी चैनल गुरबाणी के टेलीकास्ट के दौरान किसी भी तरह की कमर्शियल एडवर्टाइजमेंट स्क्रीन पर नहीं दिखा पाएगा. भगवंत मान ने कहा कि हम लगातार गुरबाणी के फ्री टेलीकास्ट का प्रयास कर रहे हैं लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री अकाल तख्त साहिब का इस्तेमाल करके बादल परिवार ऐसा नहीं होने देना चाह रहा.