scorecardresearch
 

School Closed: हीट वेव के चलते 14 मई से बंद हो जाएंगे स्‍कूल, इस राज्‍य ने की समर वेकेशन की घोषणा

School Closed Update: राज्‍य सरकार ने स्कूलों के शेड्यूल में भी बदलाव किया है. 02 मई से 14 मई, 2022 तक प्राइमरी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलेंगी. वहीं सीनियर कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगी.

Advertisement
X
Summer Vacation:
Summer Vacation:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्‍लासेज़ की टाइमिंग में भी हुआ बदलाव
  • 14 मई से शुरू हो जाएंगी छुट्टियां

School Closed Update: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि पंजाब के स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टी 14 मई 2022 से शुरू होगी. राज्‍य में बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. एजेंसी के अनुसार, मुख्‍यमंत्री ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा है कि अचानक बढ़ती गर्मी के चलते 14 मई से पंजाब के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू करने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से पंजाब और उसके पड़ोसी राज्यों में तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से स्‍कूलों में क्‍लासेज़ बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने स्कूलों के शेड्यूल में भी बदलाव किया है. 02 मई से 14 मई, 2022 तक प्राइमरी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलेंगी. वहीं सीनियर कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगी.

बता दें कि देशभर में बढ़ती गर्मी के चलते कई अन्‍य राज्‍यों में भी गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया गया है. पश्चिम बंगाल में भी हीट वेव के चलते समर वेकेशन प्रीपोन किए गए हैं. इसके अलावा ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भी गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्‍कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

बीते साल कोरोना के चलते स्‍कूली पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ था. बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया. अब इस वर्ष अधिकांश बोर्ड गर्मी की छुट्टियां कम करके पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने का भी विचार कर रहे हैं. हालांकि, अलग अलग राज्‍यों में गर्मी के चलते बंद हो रहे स्‍कूलों को देखकर यह मुश्किल लग रहा है. छात्रों और अभिभावकों को सलाह है कि वे अपने राज्‍य के स्‍कूलों की जानकारी के अपडेटेड रहें.

 

Advertisement
Advertisement