Railway Para-Medical Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरा-मेडिकल के 1376 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार जो विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी. इसके साथ ही आवेदन के बाद किसी भी तरह के बदलाव के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए 17 सितंबर 2024 से 26 सितंबर 2024 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.
इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन:
फील्ड वर्कर | 19 |
लैबोरेट्री असिस्टेंट (ग्रेड 3) | 94 |
ECG टेक्नीशियन | 13 |
ऑप्टोमेट्रिस्ट | 4 |
कारडिएक टेक्नीशियन | 4 |
स्पीच थेरेपिस्ट | 1 |
रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन | 64 |
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) | 246 |
कैथ लैबोरेट्री टेक्नीशियन | 2 |
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट | 2 |
फीजियोथेरेपिस्ट (ग्रेड 2) | 20 |
परफ्यूश्निस्ट | 2 |
लैबोरेट्री सुप्रीटेंडेंट | 27 |
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर (ग्रेड 3) | 126 |
डायलिसिस टेक्नीशियन | 20 |
डेंटल हाईजीनिस्ट | 3 |
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट | 7 |
ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट | 4 |
नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट | 713 |
डाइटीशियन | 5 |
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए कैंडिडटे्स की कम से कम आयु 18 साल होनी चाहिए. सभी विभिन्न पदों के लिए तय आयु सीमा अलग-अलग है, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर दी गई है. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. बता दें कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. मेडिकल परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद फाइनल चयन होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. SC/STS/EWC/PwBD/ पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकेगा. अन्य किसी भी तरह से किया गया शुल्क भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जो भी उम्मीदवार रेलवे में पैरा-मेडिकल के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उनके लिए सलाह है कि आवेदन करने से पहले क्षेत्र अनुसार, विभिन्न पदों के अनुसार, आयु सीमा और एलिजिबिलिटी की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को जरूर चेक करें.