Railway Recruitment 2021: इंडियन रेलवे में युवाओं के लिए बंपर संख्या में भर्ती निकली है. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. महत्वपूर्ण बात ये है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 01 सितंबर निर्धारित है. उत्तर-मध्य रेलवे (North Central Railway) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मदीवार आज आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्रेंटिस के 1664 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उत्तर मध्य रेलवे (RRC/NCR) के मुताबिक अलग-अलग डिविजन में अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
North Central Railway Dates: महत्वपूर्ण तारीखें...
> ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत- 02 अगस्त 2021
> ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 01 सितंबर 2021
Railway Recruitment vacancy Details: पदों का विवरण...
> प्रयागराज डिविजन में 364 पद
> प्रयागराज विद्युत विभाग में 339 पद
> झांसी डिविजन में 480 पद
> झांसी वर्क शॉप में 185 पद
> आगरा डिविजन में 296 पद
योग्यता व आयु सीमा
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (RRC/NCR) द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 परसेंट नंबरों के साथ 10वीं पास अनिवार्य है. इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है. इस भर्ती के लिए आयु की बात करें तो 15 से 24 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. जो 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा जबकि SC/ST और महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्क है.