RBSE Rajasthan Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. टाइम टेबल के अनुसार 10वीं, 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे और 10 अप्रेल 2024 को खत्म हो जाएंगे.
फिलहाल तो राजस्थान बोर्ड ने सिर्फ परीक्षा के शुरू और समाप्त होने की तारीख घोषित की हैं. अभी पूरा टाइम टेबल आना बाकी है.
विषयानुसार टाइम टेबल आने के लिए स्टूडेंट्स को अभी इंतजार करना पड़ेगा. राजस्थान बोर्ड आने वाले कुछ दिनों में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का पूरा टाइम टेबल जारी कर देगा. पिछले एकेडमिक सेशन में RBSE के 10वीं क्लास के एग्जाम 16 मार्च 2023 से शुरू हुए थे और 11 अप्रैल 2023 को खत्म हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक चली थी.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1. सबसे पहले RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर दिए राजस्थान बोर्ड एग्जाम शेड्यूल 2024 के लिंक को क्लिक करें.
स्टेप 3. RBSE के 10वीं या 12वीं के टाइम टेबल को चेक करें.
स्टेप 4. उसके बाद एक PDF खुलेगा.
स्टेप 5. PDF को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.
जो भी स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं वो राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कैसे करें
स्टेप 1. अपनी पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं.
स्टेप 2. जिन भी विषयों का एग्जाम में ज्यादा मार्क्स वेटेज है, उन्हें पहले पढ़ें.
स्टेप 3. रोजाना मॉक टेस्ट दें, इससे आपकी प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स और समय प्रबंधन में सुधार होगा.
स्टेप 4. सिलेबस को अच्छे से समझें.
स्टेप 5. पढ़ाई करते वक्त में ब्रेक भी लें. इससे दिमाग फ्रेश रहेगा.
स्टेप 6. रोजाना रिविजन करना ना भूलें नहीं तो आप पहले का पढ़ा हुआ भूल सकते हैं.