राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) के प्रैक्टिकल आज (9 जनवरी) से शुरू हो गए हैं. यह परीक्षाएं 8 फरवरी तक चलेंगी. प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित स्कूलों की आंसर-शीट, ग्राफ पेपर, ड्राइंग शीट आदि परीक्षा केंद्रों को भेज दी गई हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इस बार 12वीं कक्षा के करीब 13 लाख विद्यार्थी प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होंगे.
परीक्षकों को फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइंस
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में पहली बार प्रायोगिक परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नई व्यवस्था लागू की है. परीक्षा लेने वाले परीक्षक को अपनी लोकेशन और फोटो तीन बार बोर्ड को भेजनी होगी, पहली बार परीक्षा शुरू होने से पहले, दूसरी बार परीक्षा के दौरान और तीसरी बार परीक्षा समाप्त होने के बाद. यह कदम शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद उठाए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी जिला स्तर पर की जाएगी.
बोर्ड सचिव शर्मा ने बताया कि प्रयोगशाला की क्षमता के अनुसार विद्यार्थियों को बैच में विभाजित कर परीक्षा कराई जाएगी. अधिकृत स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रयोगशाला में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा का कार्यक्रम तय कर बोर्ड कार्यालय और संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया जाएगा. परीक्षा खत्म होने के बाद सूचना बोर्ड नियंत्रण कक्ष को फैक्स 0145-2426994 या दूरभाष 0145-2620739 पर देनी अनिवार्य होगी.
इसके अलावा परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता या अनुचित गतिविधि होने की स्थिति में परीक्षक को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, जिला शिक्षा अधिकारी और बोर्ड को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी.