scorecardresearch
 

आज से शुरू राजस्थान बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, परीक्षकों को फॉलो करने होंगे सख्त निर्देश

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
Rajasthan Board Practical Exam Starts
Rajasthan Board Practical Exam Starts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) के प्रैक्टिकल आज (9 जनवरी) से शुरू हो गए हैं. यह परीक्षाएं 8 फरवरी तक चलेंगी. प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित स्कूलों की आंसर-शीट, ग्राफ पेपर, ड्राइंग शीट आदि परीक्षा केंद्रों को भेज दी गई हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इस बार 12वीं कक्षा के करीब 13 लाख विद्यार्थी प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होंगे.

Advertisement

परीक्षकों को फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइंस

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में पहली बार प्रायोगिक परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नई व्यवस्था लागू की है. परीक्षा लेने वाले परीक्षक को अपनी लोकेशन और फोटो तीन बार बोर्ड को भेजनी होगी, पहली बार परीक्षा शुरू होने से पहले, दूसरी बार परीक्षा के दौरान और तीसरी बार परीक्षा समाप्त होने के बाद. यह कदम शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद उठाए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी जिला स्तर पर की जाएगी. 

बोर्ड सचिव शर्मा ने बताया कि प्रयोगशाला की क्षमता के अनुसार विद्यार्थियों को बैच में विभाजित कर परीक्षा कराई जाएगी. अधिकृत स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रयोगशाला में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा का कार्यक्रम तय कर बोर्ड कार्यालय और संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया जाएगा. परीक्षा खत्म होने के बाद सूचना बोर्ड नियंत्रण कक्ष को फैक्स 0145-2426994 या दूरभाष 0145-2620739 पर देनी अनिवार्य होगी.

Advertisement

इसके अलावा परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता या अनुचित गतिविधि होने की स्थिति में परीक्षक को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, जिला शिक्षा अधिकारी और बोर्ड को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement