Rajasthan Board Exam 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं मार्च के अंत में शुरू होने जा रही हैं. इसकी डेटशीट बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है. अब राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने इन परीक्षाओं के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने सभी विषयों के मॉडल पेपर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. अभ्यर्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी. वहीं, 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड और डेटशीट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें मॉडल पेपर -
पहले यह परीक्षा 3 मार्च से आयोजित होने जा रही थी. लेकिन फिर इसे स्थगित कर दिया गया. बोर्ड परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
यह है मॉडल पेपर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें -