Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है. वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं गुरुवार 09 मार्च से शुरू होगी और बुधवार 12 अप्रैल को समाप्त होंगी. सेकेंडरी, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं गुरुवार 16 मार्च से शुरू होंगी और मंगलवार 11 अप्रेल को समाप्त होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी.
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने राजस्थान बोर्ड सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी की है. जारी शेड्यूल के अनुसार एग्जाम डेट्स यहां देख सकते हैं-
राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
- गुरुवार 16 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी.
- मंगलवार 21 मार्च हिन्दी.
- शनिवार 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान.
- बुधवार 29 मार्च को विज्ञान.
- सोमवार 03 अप्रैल को गणित.
- शनिवार 8 अप्रैल तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र)-प्रवेशिका परीक्षा.
- मंगलवार 11 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों एवं संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा.
राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
- गुरुवार 09 मार्च को मनोविज्ञान.
- शुक्रवार 10 मार्च को लोकप्रशासन.
- शनिवार 11 मार्च को पर्यावरण विज्ञान.
- सोमवार 13 मार्च को शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी.
- मंगलवार 14 मार्च को संगीत विषयों की परीक्षा होगी.
- बुधवार 15 मार्च को समाज शास्त्र.
- शुक्रवार 17 मार्च को संस्कृत साहित्य/संस्कृतवाड्मयः.
- सोमवार 20 मार्च को भूगोल/ लेखाशास्त्र/भौतिकविज्ञान.
- बुधवार 22 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य.
- शुक्रवार 24 मार्च को हिन्दी अनिवार्य.
- सोमवार 27 मार्च को इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/ कृषिरसायनविज्ञान/रसायनविज्ञान.
- मंगलवार 28 मार्च को अंग्रेजी साहित्य /टंकणलिपि (हिन्दी).
- शुक्रवार 31 मार्च को गणित.
- शनिवार 01 अप्रैल को अर्थशास्त्र/शीघ्रलिपि-हिन्दी-अंग्रेजी/कृषि जीवविज्ञान/जीवविज्ञान की परीक्षा होगी.
- सोमवार 03 अप्रैल को कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस.
- बुधवार 05 अप्रैल को दर्शनशास्त्र/सामान्य विज्ञान.
- गुरुवार 06 अप्रैल को राजनीतिविज्ञान/भूविज्ञान/कृषिविज्ञान
- शनिवार 08 अप्रैल को गृहविज्ञान विषय की परीक्षा होगी.
- सोमवार 10 अप्रैल को हिन्दी साहित्य, उर्दूसाहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृतभाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी).
- मंगलवार 11 अप्रैल को चित्रकला.
- बुधवार 12 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों और वरिष्ठउपाध्याय विषयों की परीक्षा.
इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 21,12,206 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. इनमें सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 31 हजार 72 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 68 हजार 383 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5,609 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,142 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.
बता दें कि आरबीएसई, बोर्ड परीक्षा 2023 पूरे सिलेबस के आधार पर आयोजित करेगा, जबकि कोविड-19 महामारी के समय के विपरीत, जब सभी के लिए इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय के बीच छात्रों पर बोझ और तनाव को कम करने के लिए सिलेबस में कटौती की गई थी.