scorecardresearch
 

10 हजार शिक्षकों की भर्ती, 200 प्राथमिक स्‍कूल, जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज समेत राजस्‍थान बजट में हुईं ये बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget 2022: रैाजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10,000 नए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया है. उन्‍होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित श‍िक्षक भर्ती REET परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
Ashok Gehlot Rajasthan Budget:
Ashok Gehlot Rajasthan Budget:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज भी खुलेंगे
  • कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर खर्च होंगे 250 करोड़

Rajasthan Budget 2022: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज (बुधवार), 23 फरवरी 2022 को 15वीं विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में सरकार का चौथा बजट पेश किया. उन्‍होंने देश के युवाओं के लिए नौकरी और बच्‍चों के लिए पढ़ाई से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्‍य के बेरोज़गारों को हर साल 100 दिन का रोजगार मिलेगा. इससे सालाना तकरीबन 800 करोड़ रुपए का खर्च होगा.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने मनरेगा में भी रोजगार के अवसर बढ़ाए जाने की बात कही. उन्‍होंने कहा कि 100 दिन के रोजगार के बाद राज्य सरकार 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार देगी. आरयूएचएस और इसके अधीन डेंटल कॉलेज का 100 करोड रुपए से पुनरुत्थान किया जाएगा. जिला अस्पताल उप जिला अस्पताल कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के लिए 600 करोड रुपए के बजट का भी ऐलान किया.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए 3 माह की अवधि का कोर्स चलाया जाएगा. 1000 उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी ऐलान किया गया. उन्‍होंने कहा कि अगले साल 18 बचे हुए जिलों में भी नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे जिसके बाद राज्‍य के हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज होगा.

एसएमएस अस्पताल, जयपुर में 5 नए विभाग खुलेंगे. यहां रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी, जिसके लिए 300 करोड़ खर्च होंगे. अगले साल अजमेर, जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ खर्च होंगे. प्रदेश में 36 कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे और स्कूलों से वंचित क्षेत्रों में 200 प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे. 

Advertisement

मुख्‍यमंत्री ने 10,000 नए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया. उन्‍होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित श‍िक्षक भर्ती REET परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. राजधानी जयपुर में 100 करोड़ की लागत से नया इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनेगा. 

Advertisement
Advertisement