scorecardresearch
 

राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान: पांच साल में 4 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, स्टार्टअप्स को ₹10 करोड़

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा नीति 2024 की घोषणा की है. इसके तहत राज्य सरकार अगले पांच साल में चार लाख सरकारी भर्तियां करेगी. इस साल भी एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है.

Advertisement
X
MNIT के 18वें दीक्षांत समारोह के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फोटो सोर्स: 'एक्स' @Bhajanlal Sharma)
MNIT के 18वें दीक्षांत समारोह के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फोटो सोर्स: 'एक्स' @Bhajanlal Sharma)

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है. भजनलाल सरकार ने आने वाले पांच वर्षों में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) देगी. इस साल भी एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य सरकार युवाओं के लिए युवा नीति (Rajasthan Yuva Niti) 2024 का ऐलान किया है.

Advertisement

सीएम भजनलाल शर्मा बीते बुधवार को मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू थीं. समारोह के दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है. सरकार अगले पांच साल में चार लाख सरकारी भर्तियां करेगी और  इस साल भी एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है.

राजस्थान युवा नीति का उद्देश्य
आधिकारिक बयान के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा नीति-2024 और कौशल क्षमता विकास के लिए नई राज्य कौशल नीति ला रही है ताकि युवाओं की प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो सके."

उन्होंने कहा युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने और उद्यमिता कौशल बढ़ाने में मदद के लिए अटल उद्यमिता कार्यक्रम (Atal Entrepreneurship Programme) शुरू किया जा रहा है, जिसके जरिए युवाओं को देश-विदेश के सीईओ से मार्गदर्शन मिलेगा.

Advertisement

 

स्टार्टअप को 10 करोड़ रुपये
सीएम ने चयनित स्टार्टअप को 10 करोड़ रुपये तक की फंडिंग देने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लाभ के लिए 1,000 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलरेटर स्थापित किए जा रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जुलाई में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करते हुए भी 5 साल में 4 लाख नौकरियों की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हमने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का संकल्प लिया है. लेखानुदान में 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. हमारे इस कार्यकाल में 20 हजार युवाओं को नियुक्ति दी गई है.

उन्होंने कहा था कि इस साल के लक्ष्य को बढ़ाकर एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है. हम हर साल समयबद्ध भर्ती परीक्षा कराकर रोजगार देंगे. इसके अलावा राजस्थान पुलिस में 5500 नए पद सृजन किए जाएंगे और बड़े शहरों में 1500 ट्रैफिक वॉलंटियर्स बनाए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement