RPSC Paper Leak: राजस्थान में ग्रेड 2 शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कई राज्यों में पेपर लीक होते हैं लेकिन देश में राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जिसने लोगों को जेल में डाल रखा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह हरकत की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, कड़ी सजा मिलेगी और कड़ा कानून बनाएंगे, पेपर लीक नहीं होने देंगे.
सीएम ने कहा, कई राज्यों में, आर्मी में, ज्यूडिशियरी के पेपर लीक हो रहे हैं, जो चिंताजनक है. इस तरह के गिरोह बन गए हैं जो बच्चों को गुमराह कर रहे हैं. जो बच्चे इसमें शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी एक्शन होगा. ताकि भविष्य में इस तरह शामिल न हों, पढ़ाई करके पास हों और नौकरी करें.
'कई राज्यों में भी पेपर लीक हो रहे हैं'
जब राजस्थान के सीएम से पूछा कि क्या वजह है की लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि राजस्थान के अलावा कई राज्यों में पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन वहां कार्रवाई नहीं होती. राजस्थान वो राज्य है जहां कार्रवाई होती है, पेपर लीक हुआ है तो कार्रवाई भी होगी. अब भी सख्त कार्रवाई हुई, लोगों को अरेस्ट किया गया है. अगले महीने या जल्द ही यह परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी.
Talking to media at Shri Digambar Jain Mandir, Vaishali Nagar, Jaipur December 24 https://t.co/5Reeu1AWHb
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
राजस्थान में पेपर लीक का सिलसिला रुकने का नाम ले रहा. हाल ही में वन रक्षक भर्ती का पर्चा लीक हुआ था जिसके बाद शिक्षक भर्ती का एक पेपर लीक हो गया. सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए 13 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा होनी है, जिन्हें अपना भविष्य में खतरे में लग रहा है. पेपर लीक से उम्मीदवारों का गुस्सा फूट पड़ा है. शनिवार (24 दिसंबर 2022) को छात्रों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रोटेस्ट किया. इस दौरान छात्रों ने नारे लगाए.
बता दें कि राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 21 से 27 दिसंबर तक आयोजित होनी है. 24 दिसंबर की सुबह पहली शिफ्ट का पेपर शुरू होने से पहले लीक हो गया. खबर लिखे जाने तक 50 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है जिसमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं. पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई है, जो जालौर के सरकारी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल है. मामले की जांच की जा रही है. आयोग ने आज दोनों शिफ्ट के पेपर रद्द कर दिए हैं, जो अगले महीने आयोजित किए जा सकते हैं.