Rajasthan Board Exam Dress Code News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश की स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर शक्ति करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को कोटा में जिला परिषद की एक बैठक के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि स्कूलों में ड्रेस कोड निश्चित है, उसे ही पहन कर आना है, जो इन आदेशों को नहीं मानेगा तो सरकार को आदेश मनवाने भी आते हैं, स्कूलों में शिकायत आ रही है, कोई मुंह ढककर तो कोई घूंघट लेकर जा रहा है, कल कोई हनुमानजी बनकर चले जाएंगे तो.
शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के स्कूलों में लागू ड्रेस कोड को लेकर सख्त एक्शन लेने की बात करते हुए कहा कि इसे लेकर पहले से ही स्थाई आर्डर है, पहले वाली सरकार में भी थे और अब भी वही हैं. जो ड्रेस कोड लागू है उसे ही पहन कर जाना है.
29 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
राजस्थान 12वीं बोर्ड की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होगी और 4 अप्रैल तक चलेगी, जबकि कक्षा 10 के लिए परीक्षाएं 7 से 30 मार्च 2024 के बीच आयोजित होने वाली हैं. दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से प्रातः 11:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
शक्ति से होगी स्कूलों में ड्रेस कोड की पालना
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में ड्रेस कोड की शक्ति से पालन करवाई जाएगी. शिक्षण संस्थानों में गणवेश के अतिरिक्त दूसरी ड्रेस पहन कर आना अनुसार अनुशासनहीनता है. अगर इस प्रकार की शिकायतें आती हैं कि कोई घूंघट, मुंह ढककर या बहरूपिया बनकर स्कूल आ रहा है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, इसलिए शिक्षा विभाग में फिलहाल तबादा नहीं किए जाएंगे लोकसभा चुनाव के बाद ही तब बादलों की प्रक्रिया शुरू होगी, यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है.
गलत कार्यों में लिप्त कार्मिकों के घरों पर होगा बुलडोजर एक्शन: शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगे यह भी कहा कि पंचायती राज और शिक्षा विभाग में डेपुटेशन बर्दाश्त नहीं होगा. देखने में आ रहा है कि चार-चार स्टूडेंट पर 8 शिक्षक लगे हैं, जहां स्टूडेंट्स अधिक हैं वहां शिक्षक नहीं हैं, हमने सूची मंगवा ली है डेपुटेशन मिला तो संबंधित शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. सूर्य नमस्कार को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही गलत कार्यों में लिप्त पाए जाने वाले कार्मिकों के घरों पर जांच कर बुलडोजर चलाया जाएगा.