राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में बड़े निवेश की पहल करते हुए ‘एजुकेशन प्री-समिट 2024’ के दौरान 28,000 करोड़ रुपये के 500 से अधिक समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा किसी भी राज्य के विकास का मुख्य आधार है, और इसमें किया गया छोटा सा निवेश भी समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ सकता है.
मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा की, "प्री-समिट में हुए 507 MoUs से शिक्षा, कौशल विकास और खेल क्षेत्रों में नए विकास के मार्ग खुलेंगे." उन्होंने कहा कि इन MoUs से राजस्थान में युवाओं के लिए बेहतर अवसर पैदा होंगे और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं का विस्तार होगा. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार 6 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और यह MoU प्रयास इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि "चाहे वह खनन, स्वास्थ्य या ऊर्जा क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में MoUs के जरिए निवेश आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है."
राज्य के लिए महत्वपूर्ण यह कदम
यह आयोजन राज्य के ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के पहले हुआ, जो अगले महीने जयपुर में होने वाला है. इस समिट से भी राज्य में और अधिक निवेश आने की उम्मीद है, जिससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था को नई दिशा और गति मिलेगी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, और युवा एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे. इन मंत्रियों ने भी अपने संबोधन में राज्य के शिक्षा और कौशल विकास क्षेत्र में बढ़ते निवेश को सराहा और इसे राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.