Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में पेपर लीक में आरोपी मास्टरमाइंड हर्षवर्धन को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. जांच में सामने आया है कि वह कई सालों से परीक्षाओं में धांधली का काम कर रहा था. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2021 में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें पेपर लीक और डमी उम्मीदवारों के जरिये आरोपी हर्षवर्धन ने 50 से भी ज्यादा कैंडिटेड को पास करवाया है.
8वीं फेल पत्नी को बना दिया सब-इंस्पेक्टर
पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यह भी सामने आया है कि हर्षवर्धन ने कई उम्मीदवारों को ही नहीं, अपनी 8वीं फेल पत्नी को भी पुलिस भर्ती में पास करवाया. हर्षवर्धन ने पत्नी को गलत तरीके से बीए की डिग्री भी उपलब्ध कराई और सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा भी उसने डमी उम्मीदवार के जरिये पास कराई. इसके अलावा पेपरलीक में पुलिस ने अब तक 16 और आरोपियों को अरेस्ट किया है, इसमें
छह लेडी सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह शामिल है जो नागौर के डिप्टी एसपी का बेटा है. सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे 35 आरोपी और इस परीक्षा को टॉप करने वाले आरोपी टॉपर नरेश विश्नोई भी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
पेपर लीक के आरोपी का आश्रम
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा कई आरोपी ट्रेनिंग सेंटर से भाग निकले हैं. राजस्थान पेपर लीक मामले में एक जांच अधिकारी ने बताया कि भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले एक व्यक्ति सहित पंद्रह प्रशिक्षु पुलिस उप-निरीक्षकों को लीक हुए प्रश्न पत्रों और डमी उम्मीदवारों का उपयोग करके (2021) परीक्षा पास करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी हर्षवर्धन आश्रम भी चलाता है, जहां वे लोगों को प्रवचन देता है लेकिन अब उसका असली चेहरा सामने आ चुका है.