Rajasthan RSMSSB Forest Guard Exam Paper Leak: सरकारी नौकरी की परीक्षा पेपर लीक होने का मामला सामना आया है. रविवार, 13 नवंबर 2022 को राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जा रही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा कथित रूप से लीक होने के बाद दूसरी शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी है. पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि राज्य के 6 जिलों में 12 संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान में शनिवार (12 नवंबर 2022) को वन रक्षक भर्ती (Forest Guard Recruitment) की परीक्षा आयोजित की गई. यह भर्ती अभियान राजस्थान में 2300 वन रक्षकों की भर्ती के लिए चलाया गया है. परीक्षा दो शिफ्ट में होनी थी. आवेदक एडमिट कार्ड पर लिखे समय और परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा जरूरी दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित भी हुई लेकिन दूसरी शिफ्ट के बाद पेपर लीक की खबर सामने आई.
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की दूसरी शिफ्ट की आंसर-शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मामले संज्ञान में आने के बाद जांच हुई और पेपर लीक की खबर की पुष्टि हुई. राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र के करौली जिले के दीपक शर्मा को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि उसने दौसा के लालसोट क्षेत्र के अजयपुरा गांव के हेमराज मीणा से पेपर लिया था. बता दें कि आरोपी दीपक शर्मा विद्युत निगम में कार्यरत है. वह रेलमगरा में तकनीकी सहायक हैं. जांच के दौरान पता चला कि दीपक अन्य छात्रों के भी संपर्क में था. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी हेमराज मीणा
पुलिस की एक विशेष टीम ने हेमराज मीणा को परीक्षा से लौटते समय मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया. हेमराज का सेंटर दौसा के पीजी कॉलेज में आया था. हेमराज ने परीक्षा शुरू होते ही आंसर-शीट भेजने की बात मान ली है. हेमराज मीणा वर्तमान में जयपुर में किराए पर रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र है. पुलिस टीम जयपुर, करौली, उदयपुर समेत प्रदेश भर के कुछ और युवकों की तलाश कर रही है. वनरक्षक पेपर लीक मामले में राजसमंद पुलिस अब तक राज्य के 6 जिलों में 12 संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है.
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा कब होगी?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को आयोजित केवल दूसरी शिफ्ट के पेपर को रद्द किया है. जो उम्मीदवार इस शिफ्ट के पेपर में उपस्थित हुए थे, उनके लिए वन रक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी. फिलहाल परीक्षा की सटीक तारीख नई बताई गई है. बोर्ड परीक्षा से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी देगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.