scorecardresearch
 

राजस्‍थान शिक्षक भर्ती में भारी गड़बड़ी, परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र हल करते पकड़े गए सॉल्‍वर

जोधपुर के बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में पुलिस की रेड में सॉल्‍वर पकडे़ गए. मैरिज गार्डन के कमरों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र हल करवाया जा रहा था. बनाड़ थाना पुलिस ने महिलाओं व युवतियों सहित कुल 34 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
Rajasthan Teacher Paper Leak
Rajasthan Teacher Paper Leak

Rajasthan Teacher Recruitment 2023: सरकारी भर्तियों की परीक्षा में गड़बड़ी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्‍थान के जोधपुर में आज पुलिस की छापेमारी में एक सॉल्‍वर गैंग हत्‍थे चढ़ा है. जानकारी के अनुसार, राजस्‍थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्‍नपत्र हल करते हुए सॉल्‍वर पकड़े गए हैं. 

Advertisement

जोधपुर के बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में पुलिस की रेड में सॉल्‍वर पकडे़ गए. मैरिज गार्डन के कमरों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र हल करवाया जा रहा था. बनाड़ थाना पुलिस ने महिलाओं व युवतियों सहित कुल 34 लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके पर मिले प्रश्न पत्र की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक होने व प्रश्न पत्र से मिलान होने से इनकार किया है. मौके पर मिले प्रश्‍नपत्र की जांच से पता चलेगा कि पेपर लीक हुआ है अथवा नहीं.

Advertisement
Advertisement