scorecardresearch
 

यह कदम नहीं उठाता, तो मुझे जेल.. 11वीं के छात्र ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, FIR दर्ज, टीचर-प्र‍िंस‍िपल फरार

राजकोट जिले के लोधिका के मोटावाड़ा में 11वीं कक्षा के छात्र ध्रुविल वरु ने तीन शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट और वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने शिक्षकों द्वारा बार-बार परेशान किए जाने और पुलिस बुलाने की धमकी देने का जिक्र किया लेकिन अब शिक्षक फरार हैं.

Advertisement
X
Rajkot 11th Class Student Suicide
Rajkot 11th Class Student Suicide

राजकोट जिले के लोधिका के मोटावाड़ा में 11वीं कक्षा के छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में गंभीर कार्रवाई हुई है. पिछले महीने 11वीं कॉमर्स के छात्र ध्रुविल वरु ने तीन शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी. ध्रुविल ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा और अपना एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. इस घटना के बाद लोधिका पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल सचिन व्यास, स्थायी शिक्षक मोसमी शाह, और नॉलेज असिस्टेंट विभूति जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. हालांकि, शिकायत दर्ज होने के 17 दिन बाद भी तीनों शिक्षक फरार हैं. 

Advertisement

सुसाइड से पहले वीडियो रिकॉर्ड कर कही ये बात

पुलिस के अनुसार, ध्रुविल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसे तीन शिक्षकों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया गया. नोट में उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा, "मम्मी-पापा, मेरा कोई कसूर नहीं था. मैंने अपने टीचर्स को साबित कर दिया था कि मैं घर से पेपर लिखकर नहीं लाया, फिर भी उन्होंने मुझे बार-बार परेशान किया और पुलिस को बुलाने की धमकी दी. अगर मैंने यह कदम नहीं उठाया होता, तो मुझे जेल में जाना पड़ता. मैंने सर को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह पुलिस बुलाने की बात करते रहे. मैंने कुछ गलत नहीं किया. मम्मी-पापा, आप सब खुश रहना. मेरे दोस्त, परिवार के साथी हैं. मेरा वीडियो मोबाइल में देख लेना."

घटना के बाद तीनों शिक्षक फरार

यह सुसाइड नोट और वीडियो ध्रुविल के असहनीय मानसिक तनाव और डर को बयां करते हैं, जो उसे अपने शिक्षकों की धमकियों के कारण झेलना पड़ा.  20 अक्टूबर को लोधिका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल सचिन व्यास, मोसमी शाह, और विभूति जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस घटना के बाद से तीनों शिक्षक फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. इन शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए गोंडल कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. 

Advertisement

इस मामले में राजकोट जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी दीक्षित पटेल ने तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. पटेल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से घटना पर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा, "तीनों शिक्षकों के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज है. इन सभी पहलुओं को देखते हुए, तीनों को निलंबित कर दिया गया है, और उनकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गई है." ध्रुविल की मौत ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश फैला दिया है. छात्र के परिजनों और दोस्तों का कहना है कि ध्रुविल एक होनहार छात्र था, और उसे बार-बार बेवजह प्रताड़ित किया गया. इस मामले में पुलिस और शिक्षा विभाग की ओर से जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement