scorecardresearch
 

स्कूली बच्चे पढ़ेंगे राम मंदिर निर्माण का इतिहास? यूपी की मंत्री ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि हमारी संस्कृति के बारे में बच्चों को ज्ञान देना चाहिए. धार्मिक, पौराणिक गाथाओं के बारे में बच्चों को बताया जाए और राम मंदिर तो हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ विषय है.

Advertisement
X
बनने के बाद ऐसा दिखेगा Ram Mandir
बनने के बाद ऐसा दिखेगा Ram Mandir

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम अपने आखिरी चरण में है. 22 जनवरी 2024 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री के द्वारा की जाएगी. इस बीच उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को राम मंदिर निर्माण का इतिहास और उसके बारे में स्कूलों पढ़ा सकती है. माना जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत यूपी के प्राइमरी स्कूलों के सिलेबस में राम मंदिर निर्माण को शामिल किया जा सकता है. खुद यूपी की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने इसके संकेत दिए हैं.

Advertisement

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी से जब पूछा गया कि राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है तो क्या ये माना जाए कि यूपी में NCERT बुक में राम मंदिर निर्माण का पाठ जोड़ा जाएगा. ताकि बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी जा सके. इसपर उन्होंने कहा, 'देखिए NEP में ये भी है कि  हमारी संस्कृति के बारे में बच्चों को ज्ञान देना चाहिए. धार्मिक, पौराणिक गाथाओं के बारे में बच्चों को बताया जाए और राम मंदिर तो हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ विषय है. सिर्फ राम मंदिर की बात नहीं है . बल्कि उसके साथ-साथ बाकि धार्मिक, पौराणिक, आध्यात्मिक चीजों को भी पाठ्यक्रम में लेने का विचार है. ताकि बच्चों को इसके बारे में जानकारी हो सके. बच्चों को भी धार्मिक चीजों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. पाठ्यक्रम में चीजें होंगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना निहित है. इसका इंप्लीमेंट करने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. उसमें वो सब कुछ दिया हुआ है कि व्यक्ति को अपने संस्कृति सभ्यता को लेकर आधुनिक तकनीक को लेकर किस प्रकार से आगे बढ़े. उसी को लेकर हम काम कर रहे हैं. तमाम स्कूलों में कॉलेज में और प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक है. इसके इंप्लीमेंट पर काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को हम गागर में सागर कह सकते हैं, इसमें सारी चीजें हैं. बच्चों को पूरी तरीके से आजादी दे दी गई है ताकि उनकी क्षमताओ को बाहर लाया जा सके. एनईपी के मूल में सिर्फ किताबों की पढ़ाई नहीं है, बच्चों के अंदर जो क्षमता, जो टैलेंट है उसे भी बाहर लाना है.

विपक्ष पर भी साधा निशान
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 204 को अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होगा. भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा था जो जनता से वादा किया था उसको करके दिखाया है भव्य राम मंदिर का निर्माण कर पूरा होने जा रहा है. विपक्ष लगातार राम मंदिर को लेकर बयान बाजी कर रहा है. ऐसे में अब विपक्ष के लोगों को भी राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए और आकर देखना चाहिए कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जो वादा किया था उसको करके दिखाया है. राम मंदिर बना है और वादे को पूरा करके दिखाया है भगवान राम उनका उद्धार करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement