scorecardresearch
 

CBSE Class XII Board Exams cancelled: CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, बैठक में पीएम मोदी ने किया ऐलान

CBSE-ICSE Board Exam 2021 Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के बाद CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की.

Advertisement
X
CBSE Board 12th Exam 2021:
CBSE Board 12th Exam 2021:

CBSE Class XII Board Exams cancelled: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया. पीएम मोदी ने कहा कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा पर फैसला छात्रों के हित में लिया गया है. हमारे लिए छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके लिए किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में इस मुद्दे को लेकर चिंता थी, जिसे दूर किया जाना जरूरी था. 

Advertisement

पीएम मोदी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के ऐलान के साथ ही कहा कि ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों को छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है.

पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ हुई इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्रों के परिणामों को बेहतर तरीके से परिभाषित मानदंड के अनुसार तैयार किया जाएगा. इस दौरान समय का भी खास ख्याल रखा जाए.

पीएम ने कहा कि देश भर में कोविड का संकट बरकरार है. जबकि देश में कोरोना मामलों की संख्या कम हो रही है और कुछ राज्य प्रभावी तरीके से इस स्थिति का प्रबंधन भी कर रहे हैं, इसी के मद्देनजर कुछ राज्यों ने लॉकडाउन का रास्ता अपनाया है. ऐसे में छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर छात्र, अभिभावक और शिक्षक स्वाभाविक रूप से चिंतित हैं. पीएम ने कहा कि ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

जो छात्र देना चाहें परीक्षा उनके लिए विकल्प

पीएम ने कहा कि सभी हितधारकों को छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है. पीएम ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परिणाम अच्छी तरह से परिभाषित मानदंडों के अनुसार निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से तैयार किए जाएं. यह भी निर्णय लिया गया कि पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर उन्हें सीबीएसई द्वारा ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा.

आज श‍िक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला सुनाने वाले थे, लेकिन उनकी तबीयत अचानक ब‍िगड़ने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सूचना दी गई थी कि प्रधानमंत्री स्वयं बैठक के बाद इस पर फैसला लेंगे. 

केजरीवाल ने कही ये बाद
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्‍चे और पैरेंट्स काफी चिंति‍त हैं. उनका विचार है कि वैक्‍सीनेशन के बगैर परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए. मुख्‍यमंत्री ने सरकार से अपील की है 12वीं की परीक्षाएं रद्द की जाएं और पिछले पर्फामेंस के आधार पर छात्रों को पास किया जाए.

शिक्षामंत्री की बिगड़ी तबीयत
12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब और बढ़ सकता है क्‍योंकि केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आज (01 जून) AIIMS में भर्ती कराया गया है. शिक्षामंत्री निशंक CBSE, ICSE समेत अन्‍य स्‍टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला लेने वाले थे मगर आज 01 जून को पोस्‍ट कोरोना समस्‍याओं के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई है. पिछले माह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक के बाद उन्‍होंने कहा था कि शिक्षा मंत्रालय 01 जून को बोर्ड परीक्षाओं पर आधिकारिक घोषणा करेगा.

Advertisement

गुरुवार तक SC में देना है जवाब
केंद्र सरकार ने कल 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था. शिक्षा मंत्रालय को गुरुवार 03 जून तक अपना अंतिम निर्णय कोर्ट को देना है.

सुप्रीम कोर्ट से मांगा था समय
अटॉर्नी जनरल के वेणुगोपाल ने जस्टिस ए एम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की विशेष पीठ से कहा, "हमें गुरुवार तक का समय दें. सरकार 2 दिनों में अंतिम निर्णय लेकर आएगी." सभी राज्‍यों के सुझावों पर विचार के बाद शिक्षा मंत्रालय 03 जून को अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगा.

अप्रैल में हुए थे कोरोना संक्रमित
बता दें कि शिक्षामंत्री अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद वे ठीक भी हो चुके थे. उन्‍हें आज पोस्‍ट Covid समस्‍याओं के चलते AIIMS में भर्ती किया गया है.

Advertisement
Advertisement