scorecardresearch
 

RAS Result Cancelled: राजस्‍थान एडमिनिस्‍ट्रेटिव सर्विस रिजल्‍ट हाईकोर्ट ने किया रद्द, दोबारा जारी होगा परिणाम

RAS Result Cancelled: परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के ग़लत उत्तर पर भी नंबर दिए गए थे. हाईकोर्ट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के एक्सपर्ट कमेंटी की रिपोर्ट भी ख़ारिज कर दी है.

Advertisement
X
RAS Prelims Result 2021 Cancelled:
RAS Prelims Result 2021 Cancelled:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोबारा जारी किया जाएगा रिजल्‍ट
  • मेन्‍स एग्‍जाम की डेट में भी बदलाव

RAS Result Cancelled: राजस्थान में RAS ( Rajasthan administrative service) परीक्षा का रिजल्‍ट हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. कोर्ट ने RAS प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 का रिजल्‍ट दोबारा जारी करने का भी निर्देश दिया है. परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के ग़लत उत्तर पर भी नंबर दिए गए थे. हाईकोर्ट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के एक्सपर्ट कमेंटी की रिपोर्ट भी ख़ारिज कर दी.

Advertisement

कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेन्स परीक्षा की डेट बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों को पत्र जारी कर कहा था कि परीक्षा समय पर होगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आंदोलनकारी छात्रों के समर्थन में आए और उनके करीबी विधायकों वेद प्रकाश सोलंकी और मुकेश भाकर ने जयपुर में धरना स्थल पर जाकर छात्रों का समर्थन किया था. 

राज्य सरकार की ओर से 988 पदों पर निकाली गई RAS भर्ती के लिए 27 अक्टूबर 2021 को प्रीलिम्‍स परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसका रिजल्‍ट 17 नवंबर 2021 को जारी किया गया. आयोग ने मेन्‍स परीक्षा के लिए 20,102 अभ्यर्थियों को क्‍वालिफाई किया था.

कोर्ट के आदेश के बाद अब आयोग को नया रिजल्‍ट जारी करना होगा जिसके बाद ही मेन्‍स परीक्षा आयोजित की जा सकेगी. छात्रों में इस फैसले से खुशी का माहौल है. छात्र लंबे समय से मेन्‍स एग्‍जाम की डेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे जबकि मुख्‍यमंत्री गहलोत समय पर परीक्षा आयोजित कराने पर अड़े थे. प्रीलिम्‍स परीक्षा का संशोधित रिजल्‍ट अब जल्‍द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement