scorecardresearch
 

Rajasthan Board Exam Date 2025: राजस्थान बोर्ड परीक्षा की डेट जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

Rajasthan Board Exam Date 2025: राजस्थान बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षा 20 फरवरी और सेकेंडरी परीक्षा (कक्षा 10वीं) 27 फरवरी से आयोजित करेगा. इनके आवेदन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Rajasthan Board RBSE Exam 2024-25: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 2024 सप्लीमेंट्री बोर्ड एग्जाम के साथ अगले साल होने वाले बोर्ड एग्जाम 2025 की तारीख भी जारी कर दी है.  राजस्थान बोर्ड 25 जुलाई से सप्लीमेंट्री परीक्षा के प्रैक्टिकल और अगस्त से थ्योरी एग्जाम आयोजित करेगा, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 फरवरी से शुरू होंगी.

Advertisement

राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से

राजस्थान बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षा 20 फरवरी और सेकेंडरी परीक्षा (कक्षा 10वीं) 27 फरवरी से आयोजित करेगा. इनके आवेदन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं. 

25 जुलाई से शुरू होंगे सप्लीमेंट्री बोर्ड एग्जाम

बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार परीक्षा तारीखें निर्धारित की गई हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की सप्लीमेंट्री एग्जाम (प्रैक्टिकल) 25 जुलाई से एवं सप्लीमेंट्री एग्जाम (थ्योरी) एक अगस्त से शुरू होगी. सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख ऑनलाइन सप्लीमेंट्री एग्जाम शुल्क के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क एक से 10 जुलाई तक एवं एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 जुलाई तक होगी. 

Advertisement

आवेदन शुल्क

असाधारण परीक्षा शुल्क 1500 रुपये शास्ति, नियमित परीक्षार्थी शुल्क 600 रुपये कुल 2100 रुपये और स्वयंपाठी परीक्षार्थी शुल्क 650 रुपये, एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपये है. परीक्षा शुरू होने तक शुल्क केवल परीक्षा केन्द्र पर डीडी से जमा होगा. वहीं मुख्य परीक्षा 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि नियमित परीक्षार्थियों, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क से 22 जुलाई से 21 अगस्त तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 22 अगस्त से 2 सितंबर तक तथा असाधारण परीक्षा शुल्क (केवल जिला मुख्यालयों पर केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए) 1500 रुपये शास्ति एवं 650 रुपये एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपये जमा होंगे. जिसकी तिथि 3 से 18 सितंबर तक रहेगी. 

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 में पास या फेल होने वाले छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा-2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख जनरल एग्जाम के लिए 3 से 10 सितंबर तक है. इसके अलावा एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 सितंबर तक व मुख्य परीक्षा 2025 के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाइन करेक्शन की तारीख 22 से 30 सितंबर तक होगी. उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी को आरम्भ होगी. माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होगी. उन्होंने बताया कि पात्रता प्रमाण-पत्र हेतु स्वयंपाठी व नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने की तिथि 22 से 30 सितंबर तक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement