scorecardresearch
 

RBSE Board Exam 2023: राजस्‍थान बोर्ड कक्षा 10वीं के एग्‍जाम शुरू, ये हैं जरूरी गाइडलाइंस

Rajasthan Board 10th Exam 2023: परीक्षाएं 11 अप्रैल, 2023 को व्यावसायिक विषयों के साथ समाप्त होंगी. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा के सभी दिनों में उन्हें अपना एडमिट कार्ड लेकर ही एग्जाम के लिए उपस्थित होना होगा. परीक्षा में शामिल हो रहे स्‍टूडेंट्स के लिए ये गाइडलाइंस लागू रहेंगी.

Advertisement
X
Rajasthan Board Exam 2023
Rajasthan Board Exam 2023

Rajasthan Board 10th Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज, 16 मार्च, 2023 से शुरू कर दी हैं. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 09 मार्च से शुरू हो चुकी हैं. आरबीएसई परीक्षा कक्षा 10वीं का आयोजन 3 घंटे 15 मिनट की अवधि के लिए सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 11.45 बजे तक होगा.

Advertisement

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं अंग्रेजी विषय के पेपर से शुरू हुई हैं. परीक्षाएं 11 अप्रैल, 2023 को व्यावसायिक विषयों के साथ समाप्त होंगी. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा के सभी दिनों में उन्हें अपना एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. परीक्षा में शामिल हो रहे स्‍टूडेंट्स के लिए ये गाइडलाइंस लागू रहेंगी.

RBSE Board Exam 2023: ये हैं जरूरी निर्देश

  • अपना एडमिट कार्ड लेकर ही एग्‍जाम सेंटर जाएं और अंतिम मिनट की भीड़ से बचने के लिए कम से कम एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचें.
  • परीक्षा हॉल के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल घड़ियां न ले जाएं.
  • एग्‍जाम सेंटर के अंदर अपनी पानी की बोतल, पेन/पेंसिल लेकर जाने की अनुमति होगी.
  • कैंडिडेट्स को परीक्षा का समय पूरा होने से पहले अपनी सीट छोड़ने की इजाज़त नहीं होगी.

राजस्‍थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को एक दिन के लिए रीशेड्यूल भी किया था. जो परीक्षा 03 अप्रैल को आयोजित की जानी थी, उसे राजकीय अवकाश के चलते 04 अप्रैल के लिए निर्धारित किया गया है. इसके अलावा पूरा एग्‍जाम शेड्यूल पूर्ववत ही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement