scorecardresearch
 

REET Exam Day 1: चप्पल-सैंडल, टी-शर्ट-शर्ट.... रीट परीक्षा के लिए ये है ड्रेस कोड, पढ़ें सभी जरूरी गाइडलाइंस

REET 2025: उम्मीदवार शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, बिना जेब वाली कुर्तियां, बड़े बटनों के बिना स्वेटर और पतले बेस वाली सैंडल या चप्पल पहन सकते हैं. कपड़ों में चेन, बटन या किसी अन्य धातु की वस्तु का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. यदि कोई अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
REET Exam Guidelines
REET Exam Guidelines

REET Exam Dress Code and Guidelines: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 और 28 फरवरी, 2025 को रीट 2024 परीक्षा आयोजित करेगा. आज यानी 27 फरवरी को रीट 2024 की पहली परीक्षा होनी है. यह एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगी.  27 फरवरी को प्रथम पारी में कुल 4,61,321 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पारी में 5,41,599 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. रीट परीक्षा के लिए प्रदेश के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisement

याद रखें परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को केवल सादे कपड़े, चप्पल या सैंडल पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की चेन या धातु के आभूषण पहनकर आने की परमिशन नहीं है.  परीक्षा सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स सभी जरूरी गाइडलाइंस को पढ़कर जाएं.

ये हैं रीट परीक्षा की गाइडलाइंस:

1- जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें दोनों दिन पहली पाली के लिए सुबह 8 बजे तक तथा दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

2- अभ्यर्थियों को केवल सादे कपड़े, चप्पल या सैंडल पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की चेन या धातु के आभूषण पहनकर आने की परमिशन नहीं है. 

Advertisement

3- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना होगा.

4- परीक्षा केंद्र पर आधार या फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा.

5- परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को नीला/काला बॉलपॉइंट पेन ले जाना होगा.

6- अभ्यर्थी के बैठने के बाद, उन्हें प्रश्न पत्र पुस्तिका तथा ओएमआर शीट के निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा.

परीक्षा केंद्र पर ना लेकर जाएं ये चीजें:

1. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, हैंडबैग, डायरी आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.

2. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता या कुर्ती, बिना जेब या बड़े बटन वाली गर्म जर्सी या स्वेटर आदि तथा पतले तलवे वाली चप्पल या सैंडल पहनकर आ सकते हैं.

3. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में कोई भी नशीला पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट या गुटखा लाने की अनुमति नहीं है.

4. परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी प्रश्नपत्र पुस्तिका नहीं ले जा सकेंगे.

5. जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचेंगे, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

छात्रों को इन पांच दिनों में मिलेगी फ्री बस सेवा
दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रीट एग्जाम को लेकर हाल ही में कहा था कि सरकार की तरफ से परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा के दो दिन बाद फ्री बस सर्विस की सुविधा दी जाएगी. जिन छात्रों का रीट एग्जाम 27 फरवरी को होना है, वे 25 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक रोडवेज बस में फ्री ट्रैवल कर सकते हैं, जबकि 28 फरवरी को परीक्षा देने वाले छात्रों को 26 फरवरी से 2 मार्च तक इस सुविधा का लाभ मिलेगा. यह सुविधा केवल राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही मिलेगी. इस सुविधा के लिए छात्रों को बस अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. 

Advertisement

स्पेशल ट्रेन का भी इंतजाम
परीक्षा में अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए 26 व 27 फरवरी को जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी के बीच विशेष ट्रेन चलाई  जाएगी. ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 20 सामान्य श्रेणी के व 2 गार्ड कोच होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement